Site icon hindi.revoi.in

वक्फ संशोधन बिल पर फूटा मुस्लिम संगठनों का गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद अहमदाबाद में सड़क पर किया हंगामा

Social Share

अहमदाबाद, 4 अप्रैल। संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में जुमे के रोज कुछ मुस्लिम संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने एआईएमआईएम के नेताओं सहित दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

अहमदाबाद की सिदी सैय्यद जाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। तख्तियों पर यूनिफॉर्म सिविल यूसीसी के खिलाफ भी नारे लिखे हुए थे। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी यूसीसी लागू करने के लिए सरकार कमेटी का गठन कर चुकी है।

प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को सड़क से हटाना शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही। प्रदर्शनकारी सड़क पर लेटने लगे। पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को बसों में डालकर पुलिस थाने ले गई।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है। यह नाइंसाफी है। हम पूरे हिन्दुस्तान और आलम में यह बात पहुंचाकर रहेंगे कि मुसलमानों के साथ बड़ी साजिश हो रही है।’ प्रदर्शनकारी भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने वक्फ बिल के साथ यूसीसी को भी वापस लेने की मांग की।

Exit mobile version