नई दिल्ली, 8 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदों के विपरीत रहे क्योंकि 70 में से महज 22 सीटों पर जीत के चलते पार्टी का 10 वर्षों से जारी शासन हाथ से जाता रहा जबकि भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 48 सीटों के साथ 27 वर्षों बाद सत्ता में वापसी की है। हालांकि मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवारों ने आम आदमी पार्टी की लाज बचाई है और 80 फीसदी स्ट्राइक रेट से पांच में से चार मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
आम आदमी पार्टी ने मुस्लिम बहुल सीटों – ओखला, बल्लीमारान, मटिया महल, सीलमपुर और मुस्ताफाबाद में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से मुस्तफाबाद छोड़ अन्य चार सीटों पर पार्टी प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहे।
ओखला : ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया। अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले जबकि मनीष चौधरी को 65304 वोट हासिल हुए। वहीं 39,558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान रहे।
बल्लीमारान : बल्लीमारान से भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इमरान हुसैन जीते हैं। उन्होंने भाजपा के कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया। इमरान हुसैन को 57004 वोट मिले जबकि कमल बागरी को 27181 वोट हासिल हुए। यहां कांग्रेस के हारुन यूसुफ 13059 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
सीलमपुर : सीलमपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबेर अहमद ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के अनिल शर्मा को 42477 वोटों से शिकस्त दी। चौधरी जुबेर अहमद को 79009 वोट जबकि अनिल शर्मा को 36532 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अब्दुल रहमान को कुल 16551 मत मिले हैं।
मटिया महल : मटिया महल में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी की दीप्ति इंदौरा को 42724 वोटों से हराया। इकबाल को कुल 58120 वोट मिले जबकि दीप्ति इंदौरा 15396 वोट हासिल कर सकीं। यहां से तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार आसिम अहमद खान रहे, जिन्हें 10295 वोट मिले।
मुस्तफाबाद : हालांकि एक अन्य मुस्लिम सीट मुस्तफाबाद में आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां भाजपा के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को पराजित किया। मोहन बिष्ट को 85215 वोट मिले हैं जबकि आदिल अहमद खान को 67637 वोट मिले। तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन रहे, जिन्हें कुल 33474 वोट हासिल हुए। दिलचस्प यह है कि मुस्तफाबाद सीट पर सर्वाधिक लगभग 68 फीसदी वोटिंग हुई थी।

