Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत के साथ खड़े हुए मुस्लिम देश, सऊदी अरब, यूएई व ईरान ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज

Social Share

अबू धाबी/रियाद/तेहरान, 12 नवम्बर।  दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट के बाद, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब व ईरान सरीखे मुस्लिम देशों ने भारत के साथ एकजुटता जताई है। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि वह हिंसा और आतंकवाद की सभी गतिविधियों को अस्वीकार करता है। सऊदी अरब ने भी विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भारत को अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही कतर, मालदीव और दोस्त ईरान ने भी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

यूएई ने आतंकवादी हमले की निंदा की

यूएई के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा एवं स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की जाने वाली सभी प्रकार की हिंसा और आतंकवाद को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है। मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवारों, भारत सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

वहीं नई दिल्ली स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने एक बयान में कहा कि किंगडम दोस्त भारत के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है। इसमें कहा गया है कि दूतावास पीड़ितों के परिवारों, भारत गणराज्य की सरकार और जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। इसमें घायलों के जल्दी ठीक होने और भारत व उसके दोस्त जैसे लोगों की सुरक्षा की कामना की गई है।

ईरान ने भी दिल्ली में हुए विस्फोट पर भारत को समर्थन दिया है। नई दिल्ली में मौजूद ईरानी दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस्लामी गणराज्य कार विस्फोट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत और घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त करता है। दूतावास पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और उनके धैर्य और सांत्वना की कामना करता है, साथ ही इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।

मालदीव ने भी दिल्ली ब्लास्ट पर संवेदना प्रकट की है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में हुई दुखद मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना। मालदीव इस कठिन समय में भारत की जनता और सरकार के साथ एकजुटता से खड़ा है।’

Exit mobile version