Site icon Revoi.in

गोरखपुर कांड में एटीएस का दावा – आईएसआईएस से हैं मुर्तजा के कनेक्शन, मिले कई अहम सबूत

Social Share

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला करने वाले खतरनाक और शातिर मुर्तजा अहमद अहमद अब्बासी के कनेक्शन खूंखार आईएसआईएस और ‘अंसार गजवा-वा तुल’ जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। इतना ही नहीं वह भारत-नेपाल सीमा के कई संदिग्ध मदरसों और मरकज के भी लगातार संपर्क में रहा है। उसके लैपटॉप और बैग से मिले सुरागों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट सेल (एटीएस) ने कुछ ऐसा ही दावा किया है।

मुर्तजा ने आईएसआईएस के बैंक खाते में लाखों रुपये भी भेजे

एटीएस सूत्रों के अनुसार मुर्तजा अब्बासी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के बैंक खाते में लाखों रुपये भी भेजे हैं। जांच पड़ताल के दौरान मुर्तजा के उन चार बैंक खातों का ब्योरा भी हासिल हो चुका है, जिनसे रुपये भेजे गए हैं। साथ ही मुर्तजा के डेबिट कार्ड का नंबर सुरक्षित रख लिया गया है।

लोन वुल्फ अटैकमॉड्यूल के तहत वारदात को अंजाम दिया

सूत्रों का कहना है कि मुर्तजा ने ‘लोन वुल्फ अटैक’ मॉड्यूल के तहत ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस मॉड्यूल में बिना किसी टीम के अकेले ही ऐसी खूनी घटना को अंजाम दिया जाता है। इस तरह के अटैक में धारदार हथियार (चाकू या फिर अन्य) का ही प्रयोग होता है। इसमें भेड़िए की तरह अकेले हमला करने की विपुल रणनीति होती है।

गुजरात एटीएस की टीम भी मुर्तजा से पूछताछ करेगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए अब गुजरात एटीएस की टीम भी लखनऊ पहुंच रही है। दरअसल जांच पड़ताल में जो भी अहम दस्तावेज मिले हैं, उसमें जामनगर का कोई कनेक्शन भी सामने आया है। इसी कनेक्शन को लेकर पूछताछ के लिए गुजरात एटीएस की टीम लखनऊ पहुंच रही है।