Site icon hindi.revoi.in

ज्ञानवापी में सर्वे का फैसला देने वाले जज पर भड़के मुनव्वर राना, मुस्लिम पक्ष के लिए भी कहा अपशब्द

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 17 मई। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर मचे घमासान के बीच शायर मुनव्वर राना ने विवादित बयान दिया है। सर्वे कराए जाने से नाराज मुनव्वर राणा ने जज के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री होते तो उन्हें अरेस्ट करवा देते। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शायर यहीं नहीं रुके और मुस्लिम पक्ष को भी गाली दे डाली।

एक एजेंसी से बात करते हुए मुनव्वर राना ने कटाक्ष के अंदाज में कहा कि जज ने जो कह दिया वही सही। वह भगवान से भी बड़े हैं। हालांकि, इसके बाद उनकी भाषा बदल गई और अपशब्द कहने लगे। राना ने कहा, ”जज ने जो बोलना था बोल दिया, जज से बड़ा कोई नहीं है, महादेव छोटे हैं, जज बड़ा है।” जब उनसे कहा गया कि अभी कोई फैसला नहीं आया है एक पक्ष दावा कर रहा है तो राना ने कहा, ”जब एक ** जज फैसला खराब कर सकता है तो इसके बाद रह क्या जाता है।

यदि मैं बादशाह होता, प्रधानमंत्री होता तो उस जज को अरेस्ट करवा लेता, जिन्होंने केस किया है, उन्हें अरेस्ट करवा लेता। इस मुल्क को तमाशा बना रहे हैं, किसने आपको हुक्म दिया कि तमाशा बना रहे हैं। एक फव्वारा निकल आया उसे आप शिवलिंग बता रहे हैं।”

मुनव्वर राना से जब कहा गया कि हिंदू पक्ष तो यह भी कह रहा है कि नंदी की मूर्ति लगी है, इसलिए सर्वे की मांग की गई थी, उन्होंने बिफरते हुए कहा, ”हिंदू पक्ष जो कह रहा है वही सही है, मुस्लिम पक्ष ** है, वह गलत कह रहा है, खत्म हो गई बात, इसमें मेरा बोलने का क्या। आप हिंदू पक्ष की बात मान लीजिए, उस पर फैसला लीजिए। मेरी तरफ से इजाजत है।”

गौरतलब है कि कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग के बाद कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था। तीन दिन तक चले सर्वे के अंतिम दिन मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग पाए जाने का दावा किया गया है। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह फव्वारा है। हालांकि, अभी कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं की गई है।

Exit mobile version