Site icon hindi.revoi.in

तुनिषा आत्महत्या केस : मुंबई की वसई अदालत ने को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 25 दिसम्बर। टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार उनके को-स्टार शीजान खान को मुंबई की वसई अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। शीजान के वकील ने मीडिया को यह जानकारी दी। वकील ने यह भी कहा कि पुलिस के पास अब तक कोई सबूत नहीं है। उस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। आगे की जांच अभी बाकी है।

शीजान को दिन में किया गया था गिरफ्तार

इसके पूर्व महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई पुलिस ने तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान खान को रविवार को पूर्वाह्न गिरफ्तार कर लिया था। एक अधिकारी ने बताया कि तुनिषा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

तुनिषा की मां की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

वालिव पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शर्मा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के साथ काम करने वाले अभिनेता शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को टीवी सेट पर मेकअप रूम में मिला था तुनिषा का शव

यह घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग चल रही थी। शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ और ‘चक्रवर्तीन अशोक सम्राट’ के अलावा ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिए पहचान हासिल की थी।

एक-दूसरे से प्यार करते थे तुनिषा और शीजान

शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version