मुंबई, 16 अक्टूबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित पवार गुट) नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुंबई पुलिस ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की विशेष टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी इन शूटर्स के निशाने पर बीते एक माह से थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों ने 10 बार पहले भी बाबा सिद्दी की हत्या की असफल कोशिश की थी। ये शूटर्स बीते एक माह से बांद्रा के अलग-अलग लोकशन पर बाबा सिद्दीकी का पीछा कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपितों को पहले ही हिदायत दी गई थी कि वह बाबा सिद्दीकी पर उस समय हमला करें, जब किसी खुली जगह पर हों। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले यूट्यूब वीडियो की मदद से निशाना लगाना सीखा था।
समर्थकों के बीच होने की वजह से बच रहे थे सिद्दीकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित करीब महीनेभर से बाबा सिद्दीकी पर हमले की ताक में थे। लेकिन बाबा सिद्दीकी ज्यादातर समय पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच होते थे, ऐसे में ये आरोपित उनपर चाह कर भी हमला नहीं कर पाते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित लगातार बाबा सिद्दीकी का पीछा कर रहे थे और इस फिराक में थे कि उन्हें कहीं वह अकेले या कम समर्थकों के साथ मिल जाएं।
पुलिस ने एक आरोपित को यूपी से किया गिरफ्तार
इस बीच मुबंई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल रहे एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने पहले भी कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बांद्रा में घर से दफ्तर के बीच की गई थी रेकी
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले उनकी रेकी की थी। इस दौरान वह बाबा सिद्दीकी के घर से निकलने के समय से लेकर अपने दफ्तर जाने के समय को खास तौर पर नोट करते थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस दिन आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया, उससे पहले भी वे बाबा सिद्दीकी की मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे।
दशहरे की रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे (12 अक्टूबर) की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस इस हत्याकांड के बाद कई आरोपितों गिरफ्तार भी कर चुकी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है।