Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस को मिली धमकी – ‘फिर होगा 26/11 जैसा हमला’

Social Share

मुंबई, 20 अगस्त। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए सभी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। धमकी देने वाले शख्स ने ट्रैफिक कंट्रोल के Whatsapp नंबर पर मैसेज भेजा है कि मुंबई में एक बार फिर 26/11 जैसा हमला होगा। यह मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है, जिसके कारण इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है। मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा।

अधिकारियों ने इस विषय पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये मैसेज देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं। अधिकारी के मुताबिक सेंट्रल मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रुम से संचालित मुंबई पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन के ह्वाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए। उन्होंने कहा, ‘इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है। शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’

गौरतलब है कि मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान के 10 बंदूकधारी हमलावरों ने आतंकी हमला कर दिया था। यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version