Site icon hindi.revoi.in

लाउडस्पीकर विवाद : मुंबई पुलिस ने मनसे नेताओं सहित 100 व्यक्तियों के खिलाफ जारी की नोटिस

Social Share

मुंबई, 3 मई। मायानगरी में लाउडस्पीकर विवाद गहराता जा रहा है। इस क्रम में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर सहित कम से कम 100 लोगों को संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी की है।

राज ठाकरे ने 4 मई से मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने की अपील की है

मुंबई पुलिस का यह कदम ऐसे समय उठा है, जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक मई को औरंगाबाद में एक रैली के दौरान लोगों से अपील की थी कि वे चार मई से मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने की स्थिति में हनुमान चालीसा बजाएं।

राज्य में अब तक 15,000 से अधिक लोगों के खिलाफ एहतियाती काररवाई

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के अनुसार, सीआरपीसी और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राज्य में अब तक 15,000 से अधिक लोगों के खिलाफ एहतियाती काररवाई की गई है।

डीजीपी कार्यालय ने यह भी कहा कि मनसे कार्यकर्ताओं सहित राज्यभर में 13,054 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी की गई है। मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, महानगर की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत जोन 5 के अंतर्गत कम से कम 100 लोगों को नोटिस जारी की है, जिसमें दादर, माटुंगा, शिवाजी पार्क और धारावी क्षेत्र शामिल हैं।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे पदाधिकारी नितिन सरदेसाई, बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे, सुकुमार किल्लेदार समेत 12 लोगों को नोटिस जारी की है। इसके अलावा दादर इलाके में 15 लोगों को नोटिस जारी की गई है। वस्तुतः मध्य मुंबई को मनसे का गढ़ माना जाता है और पुलिस इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी एहतियात बरत रही है।

Exit mobile version