Site icon hindi.revoi.in

आतंकी हमले के इनपुट पर मुंबई पुलिस अलर्ट, मरीन ड्राइव-गेटवे ऑफ इंडिया पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Social Share

मुंबई, 31 दिसंबर। मायानगरी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर खालिस्तानी तत्वों द्वारा आशंकित आतंकी हमले के खुफिया इनपुट के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और रेलवे स्टेशनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पूरी क्षमता उपलब्ध रहने के मद्दनेजर पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश और छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

खालिस्तानी तत्वों द्वारा आशंकित आतंकी हमले के खुफिया इनपुट

मुंबई पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘ पुलिस को सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई में आतंकी हमला कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस 31 दिसंबर को शहरभर में कड़ी सर्तकता बरत रही है। इसी कड़ी में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया कया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नव वर्ष उत्सव को निशाना बनाए जाने की आशंका के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है क्योंकि ऐसे भीड़ वाले स्थानों को ‘आसान निशाना’ समझा जाता है।

Exit mobile version