Site icon hindi.revoi.in

मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल का 1000वां मैच, टिम डेविड ने राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का शतकीय प्रयास फीका किया

Social Share

मुंबई, 30 अप्रैल। मायानगरी के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार की रात खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वर्षों के इतिहास का 1000वां वाकई यादगार बन गया। अंतिम ओवर तक खिंची इस रोमांचक कश्मकश में एक शतकीय प्रहार के बीच रनों की खूब बारिश देखने को मिली। लेकिन अंतिम मुस्कान रोहित शर्मा की अगुआई वाले मेजबान मुंबई इंडियंस के खाते में गई, जिसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट की जीत अर्जित कर ली।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतकीय प्रहार (124 रन, 62 गेंद, आठ छक्के, 16 चौके) की मदद से सात विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया कद्दावर टिम डेविड के बल्ले से अंतिम क्षणों में निकले तूफान (नाबाद 45 रन, 14 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के सामने यशस्वी प्रयास फीका पड़ गया और पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 214 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को मायूस कर दिया।

टिम डेविड व तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर की 62 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

मुंबई को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी। लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 29 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों पर अटूट 62 रनों की मैच जिताऊ भागदारी करने वाले डेविड ने 19वें ओवर में संदीप शर्मा को एक चौका और एक छक्का समेत 15 रन ठोक दिए।

डेविड ने आखिरी ओवर में रसेल पर लगातार 3 छक्के जड़े

अब आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रनों की जरूरत थी और कद में छह फीट पांच इंच लंबे डेविड ने जेसन होल्डर की पहली तीन गेंदों छक्के जड़ते हुए टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। इससे पहले मुंबई की पारी में सूर्यकुमार यादव ने झन्नाटेदार पचासा (55 रन, 29 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) जड़ा तो कैमरन ग्रीन (44 रन, 26 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व ईशान किशन (28 रन, 23 गेंद, चार चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। हालांकि आज ही 36 वर्ष के पूरे हुए बर्थडे ब्वॉय कप्तान रोहित शर्मा (3) सस्ते में निकल गए थे।

यशस्वी ने आईपीएल में जड़ा अपना पहला सैकड़ा

इसके पूर्व राजस्थान की पारी का आकर्षण ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने आईपीएल में पहली बार सैकड़ा जड़ा। यूपी के संत रविदास नगर (भदोही) के सुरियावां कस्बे में जन्मे इस होनहार बल्लेबाज के मौजूदा सत्र में अब 400 से अधिक रन हो गए हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने रिले मेरेडिथ को खासी नसीहत देते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा, जिन्होंने चार ओवरों में 51 रन लुटा दिए।

स्कोर कार्ड

हालांकि राजस्थान के बाकी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके, लेकिन जायसवाल ने रन गति को बनाये रखा और अंतिम ओवर में आउट हुए। उन्होंने जोस बटलर (18 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस दौरान पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था। बटलर के बाद कप्तान संजू सैमसन (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी नहीं चले जबकि दहाई में पहुंचे चौथे बल्लेबाज जेसन होल्डर (11) रहे। अरशद खान ने 39 पर तीन विकेट लिए जबकि पीयूष चावला को दो सफलताएं मिलीं।

राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर पिछड़ा, मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर

इस परिणाम के बाद राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पिछड़ गया है। हालांकि नौ मैचों में चौथी हार के बाद उसके खाते में लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के बराबर 10 अंक हैं। लेकिन लखनऊ बेहतर नेट रन रेट से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई ने आठ मैचों में चौथी जीत से आठ अंकों के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आठ अंक) के बाद सातवें स्थान पर है।

मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के 1000वें मैच के उपलक्ष्य में दोनों कप्तानों – रोहित शर्मा और संजू सैमसन को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इसके अलावा राजस्थान के मुख्य कोच कुमार संगकारा और मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर को भी स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। अप्रैल 2013 में मुंबई के कप्तान बने रोहित का यह 150वां मैच भी था।

सोमवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version