Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने एक सीजन में 9 पराजयों का अपना रिकॉर्ड बनाया, केकेआर 52 रनों से जीता

Social Share

मुंबई, 9 मई। टाटा आईपीएल की प्लेऑफ रेस से पहले ही बाहर हो चुके पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक और फ्लॉप शो किया। इसके तहते कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उसे 52 रनों की करारी पराजय झेलनी पड़ी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने नौ विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पैट कमिंस (3-22) की अगुआई में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 17.3 ओवरों में 113 रनों पर ही समेट दिया। केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस का यह दूसरा सबसे कम स्कोर था। इसके पूर्व टीम 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में 108 पर बिखर गई थी।

रोहित शर्मा एंड कम्पनी की 11 मैचों में यह नौवीं हार थी और इसके साथ ही उसने एक सीजन में नौ पराजयों का अपना नया रिकॉर्ड भी बना दिया। इसके पूर्व मुंबई इंडियंस को 2009, 2014 और 2018 में आठ-आठ मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

जीत के बावजूद केकेआर की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें क्षीण

आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मैचों में शिकस्त देने वाले केकेआर के अब 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें भी क्षीण हैं क्योंकि बचे दो मैचों में जीत के बावजूद श्रेयस अय्यर की टीम अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगी जबकि मौजूदा सत्र के 56 मैचों के बाद तीसरे व चौथे स्थान की टीम पहले ही 14 अंक बटोर चुकी हैं।

बुमराह की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (5-10) निरर्थक साबित हुई

मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 64 रन बनाए, लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जसप्रीत बुमराह (5-10) के करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बीच मुंबई ने केकेआर को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।

स्कोर कार्ड

कुमार कार्तिकेय सिंह (2-32) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया। केकेआर की टीम अंतिम तीन ओवरों में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी, जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना। केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (43 रन, 24 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और नीतीश राणा (43 रन, 26 गेंद, चार छक्के, तीन चौक) के अलावा अजिंक्य रहाणे (25 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 23 रन) ही दहाई में पहुंच सके।

ईशान किशन के पचासे के बाद फुस्स हो गई मुंबइया टीम

जवाबी काररवाई में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (51 रन, 43 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) का इकलौता अर्धशतकीय प्रयास नाकाफी रहा क्योंकि कमिंस, आंद्रे रसेल (2-22) और टिम साउदी (1-10) की धारदार गेंदबाजी के सामने मुंबई के अन्य बल्लेबाज साहस नहीं दिखा सके। अंतिम छह विकेट तो सिर्फ 13 रनों की वृद्धि पर गिर गए।

गुजरात टाइटंस बनाम एलएसजी मैच से तय होगा प्लेऑफ का पहला टिकट

इस बीच मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में अंक तालिका की दो शीर्ष टीमों – लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होनी है। इस मुकाबले से प्लेऑफ का पहला टिकट पक्का होगा क्योंकि मैच जीतने वाली टीम के 18 अंक हो जाएंगे। इन दोनों प्रथम प्रवेशी टीमों की पहली मुलाकात गुजरात के नाम रही थी।

Exit mobile version