Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस लगातार छठी जीत से शीर्ष पर पहुंचा, 100 रनों की शिकस्त से राजस्थान रॉयल्स भी बाहर

Social Share

जयपुर, 1 मई। विजय रथ पर सवार हो चुके पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को गुरुवार की रात यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में बल्लेबाजों व गेंदबाजों के समग्र प्रदर्शन का फायदा मिला और उसने मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) को न सिर्फ 100 रनों की करारी शिकस्त का स्वाद चखाया वरन लगातार छठी जीत के सहारे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में खुद को पहली बार शीर्ष पर पहुंचा दिया।

217 रनों के जवाब में 117 पर सिमट गई राजस्थानी टीम

वस्तुतः सिर्फ सिक्का मुंबई इंडियंस के पक्ष में नहीं गिरा वरन उसके बाद सबकुछ हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी के अनुकूल रहा। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रयान रिकेल्टन (61 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व रोहित शर्मा (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) सहित शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों से MI ने दो विकेट पर ही 217 रनों की भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद मुंबई की मारक गेंदबाजी के सामने राजस्थानी टीम 16.1 ओवरों में सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई।

पिछले मैच के शतकवीर सूर्यवंशी खाता नहीं खोल सके

दीपक चाहर (1-13) ने पिछले मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (0) को चौथी ही गेंद पर विदा करने के साथ जो गेट खोला कि फिर लाइन ही लग गई। ट्रेंट बोल्ट (3-28), कर्ण शर्मा (3-23), जसप्रीत बुमराह (2-15) व हार्दिक पंड्या (1-2) के सामने जोफ्रा ऑर्चर (30 रन, 27 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए।

स्कोर कार्ड

अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए जोफ्रा के ही सहारे टीम 100 के पार पहुंची अन्यथा पांचवें ओवर में 47 रनों के भीतर पांच शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे। दहाई में पहुंचे अन्य बल्लेबाज – कप्तान रियान पराग (16 रन, आठ गेंद, तीन चौके) शुभमन दुबे (15 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके), यशस्वी जायसवाल (13 गेंद, छह गेंद, दो छक्के) व ध्रुव जुरेल (11 रन, 11 गेंद, एक छक्का) रहे।

रिकेल्टन व रोहित ने 71 गेंदों पर ठोके 116 रन

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में रिकेल्टन व रोहित ने 71 गेंदों पर 116 रनों की भागीदारी से धांसू शुरुआत की। इस दौरान दोनों ने सत्र का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। महीष तीक्षणा ने 12वें ओवर में रयान को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो अगले ओवर में रोहित भी रियान पराग के शिकार हो गए।

सूर्या व हार्दिक के बीच अटूट 94 रनों की भागीदारी

लेकिन नए दो बल्लेबाजों – सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान पंड्या (नाबाद 48 रन, 23 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने रनों की बरसात जारी रखी और 44 गेंदों पर 94 रनों की अटूट भागीदारी से दल को ऐसा स्कोर प्रदान कर दिया, जहां तक पहुंचना RR के लिए दूर की कौड़ी साबित हुआ।

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को दूसरे स्थान पर धकेला

मौजूदा सत्र के शुरुआती पांच मैचों में चार पराजय झेलने वाले मुंबई इंडियंस ने अब 11 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक बटोर लिए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10 मैचों में 14 अंक) को नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। इसके साथ ही पंड्या की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी लगभग तय कर ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में यह आठवीं पराजय थी और तीन मैचों के शेष रहते खाते में सिर्फ छह अंकों के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के बाद उसे भी प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा।

शुक्रवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version