Site icon Revoi.in

आईपीएल 2021 : जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस मायूस, आरसीबी ने शीर्षस्थ दिल्ली कैपिटल्स को मात दी

Social Share

अबु धाबी/दुबई, 8 अक्टूबर। प्लेऑफ में प्रवेश की नगण्य उम्मीदों के बीच उतरे मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार की रात यहां जाएद क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों की बड़ी जीत तो हासिल की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ चरण की चौथी टीम के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नाम औपचारिक रूप से दर्ज हो गया।

दूसरी तरफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के 56वें व अंतिम मैच में प्लेऑफ का टिकट पहले ही पक्का कर चुकीं दो टीमों की टक्कर हुई, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शीर्षस्थ दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम गेंद पर सात विकेट से हराकर फाइनल चरण की अपनी तैयारियों का संकेत दे दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरी की प्लेऑफ लाइनअप

लीग चरण की समाप्ति के बाद जो तस्वीर उभरी, उसके हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 मैचों में 10 जीत व चार पराजयों के बाद 20 अंक लेकर शीर्ष पर रही। चेन्नई सुपर किंग्स व आरसीबी के बराबर 18-18 अंक रहे। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सीएसके को दूसरा स्थान मिला। केकेआर 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा। बाहर हुई टीमों में मुंबई इंडियंस 14 अंकों के बावजूद कमजोर नेट रन रेट के चलते पांचवें स्थान पर पिछड़ गया। पंजाब किंग्स (12), राजस्थान रॉयल्स (10) और सनराइजर्स हैदराबाद (6 अंक) की टीमें छठे से आठवें स्थान पर रहीं।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को

अब एक दिन के विश्राम के बाद दुबई में 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स व सीएसके के बीच पहला क्वालीफायर होगा जबकि 11 अक्टूबर को शारजाह में केकेआर और एसआरबी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। क्वालीफायर एक की पराजित टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से 13 अक्टूबर को शारजाह में क्वालीफायर दो मुकाबला खेलेगी और उस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर एक की विजेता टीम से 15 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेलेगी।

मुंबई-हैदराबाद मैच में 428 रनों की बौछार

लीग चरण के अंतिम दिन के मैचों की बात करें तो मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में रनों की बौछार देखने को मिली और 40 ओवरों में कुल 428 रन बने। मुंबई ने नौ विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रनों तक पहुंच सकी।

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार की विस्फोटक बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित एंड कम्पनी की ओर से ‘मैन ऑफ द मैच’ ईशान किशन (84 रन, 32 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) और सूर्यकुमार यादव (82 रन, 40 गेंद, तीन छ्क्के, 13 चौके) ने विस्फोटक प्रहार किए। जेसन होल्डर ने 52 पर चार विकेट लिए। जवाब में हैदराबाद की ओर से कप्तान मनीष पांडेय (69 रन, 41 गेंद, दो छक्के, सात चौके), जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) के प्रयास नाकाफी रहे।

आरसीबी की जीत में श्रीकर-मैक्सवेल की अटूट शतकीय भागीदारी

उधर दुबई में ओपनरद्वय पृथ्वी शॉ (48 रन, 31 गेंद, 55 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और शिखर धवन (43 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बीच पहले विकेट पर हुई 88 रनों की भागीदारी के बाद अन्य कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली और पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने तीन विकेट पर 166 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की। ‘मैन ऑफ द मैच’ श्रीकर भारत (नाबाद 78 रन, 52 गेंद,चार छक्के, तीन चौके) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन, 33 गेंद, आठ चौके) ने चौथे विकेट पर 111 रनों की अटूट साझेदारी से अंतिम गेंद पर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की।