Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से मुंबई इंडियंस का खाता खुला, GT को हरा LSG तीसरे स्थान पर उछला

Social Share

मुंबई/लखनऊ, 7 अप्रैल। लगातार तीन पराजयों से बेजार पांच बार का पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस अंततः खाता खोलने में सफल हो गया, जब उसने रविवार को घरेलू मैदान पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से शिकस्त दे दी। वहीं डबल हेडर का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया, जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने मारक गेंदबाजी के बल पर गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से दबोच दिया और खुद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जा बैठा।

रोहित शर्मा सहित मुंबई के बल्लेबाज पहली बार निखरे

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (49 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की निखरी पारियों से पांच विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 71 रन, 25 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) व ओपनर पृथ्वी शॉ (66 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) की तूफानी कोशिशों के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 205 रनों तक ही पहुंच सकी।

ट्रिस्टन स्टब्स व पृथ्वी शॉ की तूफानी कोशिशें दिल्ली के काम न आ सकीं

दुरूह लक्ष्य के समक्ष डेविड वॉर्नर (10) का विकेट जल्द खोने के बाद पृथ्वी व अभिषेक पोरल (41 रन, 31 गेंद, पांच चौके) ने 49 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। जसप्रीत बुमराह (2-22) की गेंदों पर इन दोनों के लौटने के बाद स्टब्स ने चौकों व छक्कों की बौछार से कमान संभाली। लेकिन दिल्ली की आड़ में दक्षिण अफ्रीकी पेसर गेराल्ड कोट्जी (4-34) आ गए और बाद के पांच बल्लेबाज दहाई तक में नहीं पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व मुंबई की पारी में रोहित व ईशान किशन (42 रन, 23 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने 42 गेंदों पर ही 80 रनों की धांसू भागीदारी की। हालांकि फिट होने के बाद मौजूदा सत्र में पहली बार उतरे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (0) की शुरुआत निराशाजनक रही और अक्षर पटेल (2-35) व एनरिक नोर्किया (2-65) के सामने एक समय 13वें ओवर में 121 पर चार बल्लेबाज लौट गए।

रोमारियो शेफर्ड व टिम डेविड ने 13 गेंदों पर उड़ाए 53 रन

लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (39 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौक) ने टिम डेविड (नाबाद 45 रन, 21 गेंद, चार छक्के, दो चौके) संग 31 गेंदों पर 60 रन जोड़े तो अंत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39 रन, 10 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व डेविड ने 13 गेंदों पर 53 रन उड़ाते हुए दल को 230 के पार पहुंचा दिया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ।

यश ठाकुर व क्रुणाल के सामने 130 रनों पर लुढ़क गई गुजरात टाइटंस की टीम

उधर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मार्कस स्टोइनिस (58 रन, 43 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के अंशदानों से एलएसजी ने पांच विकेट पर 163 रनों का सामान्य स्कोर बनाया था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ युवा पेसर यश ठाकुर (5-30), जिन्होंने पहली बार पांच विकेट का आंकड़ा निकाला, व वामहस्त स्पिनर क्रुणाल पंड्या (3-11) के सामने गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ही लुढ़क गई।

76 रनों की वृद्धि पर सभी गिर गए गुजरात के सभी 10 विकेट

हालांकि गुजरात की जवाबी काररवाई ठीक रही, जब ओपनरद्वय साई सुदर्शन (31 रन, 23 गेंद, चार चौके) व कप्तान शुभमन गिल (19 रन, 21 गेंद, दो चौके) ने 36 गेंदों पर 54 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद यश ठाकुर, क्रुणाल, रवि बिश्नोई (1-8) व नवीन-उल-हक (1-37) के सामने राहुल तेवतिया (30 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 30 रनों के ऊपर जा सके और 76 रनों की वृद्धि पर सभी 10 विकेट गिर गए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व लखनऊ की पारी में स्टोइनिस के अलावा कप्तान केएल राहुल (33 रन, 31 गेंद, तीन चौके), निकोलस पूरन (32 रन, 22 गेंद, तीन छक्के) व आयुष बदोनी (20 रन, 11 गेंद, तीन चौके) ने उपयोगी पारियां खेलीं। उमेश यादव व दर्शन नलकंडे ने आपस में चार विकेट बांटे।

चौथी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में फिसड्डी

लीग के मौजूदा संस्करण में रविवार तक खेले जा चुके 21 मैचों के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में दसवें व अंतिम स्थान पर जा फिसली है, जिसे पांच मैचों में चौथी पराजय झेलनी पड़ी वहीं मुंबई इंडियंस चार मैचों में पहली जीत के बाद पहली बार अंतिम स्थान से उठकर आठवें स्थान पर जा पहुंचा।

उधर घर में दूसरी और लगातार तीसरी जीत दर्ज करने वाला एलएसजी चार मैचों में तीसरी जीत के साथ छह अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स (आठ अंक) व कोलकाता नाइट राइडर्स (छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है जबकि गुजरात टाइटंस (चार अंक) पांच मैचों में तीसरी हार के बाद सातवें स्थान पर लुढ़क गया है।

आज का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version