Site icon hindi.revoi.in

WPL सीजन-2 : मुंबई इंडियंस की आरसीबी पर एकतरफा जीत, अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 2 मार्च। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। चार मैचों में MIW की यह तीसरी जीत है।

अमेलिया केर ने खेली मैच जिताऊ पारी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रनों के आसान लक्ष्य को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.1 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने नाबाद 40 रनों (24 गेंद, सात चौके) की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

वहीं टीम की सलामी जोड़ी यस्तिका भाटिया (31 रन, 15 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और हाइली मैथ्यूज (26 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 27 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। सोफी, जॉर्जिया और श्रेयांकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।

इससे पहले RCB-W ने छह विकेट पर 131 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी नाबाद 44 रन (38 गेंद, पांच चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा जॉर्जिया वारेहैम ने 27 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के लिए नैट साइवर ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट हासिल किये। इसी वोंग और साइका इशाक को एक-एक विकेट मिला।

स्कोर कार्ड

अंक तालिका में मुंबई इंडियंस W टीम छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके विपरीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन टीम ने अपने चार मैचों में दो जीत हासिल की है और वह चार अंकों के साथ चौथे स्थान है।

Exit mobile version