Site icon hindi.revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, उद्घाटन मैच में गुजरात जाएंट्स 143 रनों से पिटा

Social Share

मुंबई, 4 मार्च। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरे मुंबई इंडियंस (एमआई) ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में धमाकेदार शुरुआत की और शनिवार को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर खेले गए उद्घाटन मैच में गुजरात जाएंट्स (जीजीटी) को 143 रनों से रौंद कर रख दिया।

हरमनप्रीत, हेली और केर ने खेलीं तूफानी पारियां

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत कौर (65 रन, 30 गेंद, 14 चौके), हेली मैथ्यूज (47 रन, 31 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और अमेलिया केर (नाबाद 45 रन, 24 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की तूफानी पारियों के दम पर पांच विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम ने 15.1 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 64 रनों तक ही पहुंच सकी।

सायका इस्हाक ने गुजरात के 4 विकेट उखाड़े

गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी (0) पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गईं और वह दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतरीं। दयालन हेमलता (नाबाद 29 रन, 23 गेंद, दो छक्के, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा मोनिका पटेल (10 रन) ही दहाई में पहुंच सकीं। मुंबई की ओर से सायका इस्हाक ने 11 रन देकर चार विकेट लिए। नताली साइवर और अमेलिया ने दो-दो विकेट लिए।

हरमनप्रीत व केर ने 42 गेंदों पर जोड़े 89 रन

इसके पहले मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (1) तीसरे ओवर में 15 के कुल स्कोर पर लौट गईं। इसके बाद ओपनर हेली मैथ्यूज ने नताली साइवर (23 रन, 28 गेंद, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। ये दोनों नौवें व 10वें ओवर में आउट हुईं। 77 के स्कोर पर मुंबई के तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने चौथे विकेट के लिए अमेलिया केर संग सिर्फ 42 गेंदों पर 89 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

हरमनप्रीत ने इसी कड़ी में सिर्फ 23 गेंदों पर पचासा पूरा किया और टूर्नामेंट में फिफ्टी जड़ने वाली पहली प्लेयर बनीं। हरमनप्रीत के 17वें ओवर में लौटने के बाद पूजा वस्त्राकर ने भी तेज 15 रनों (आठ गेंद, तीन चौके) का अंशदान किया। अमेलिया नाबाद लौटीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए।

आज के मैच : रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबोर्न स्टेडियम, अपराह्न 3.30 बजे से), यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जाएंट्स (डीवाई पाटिल, शाम 7.30 बजे से)।

Exit mobile version