Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : धमाकेदार जीत से मुंबई इंडियंस की वापसी, गत चैम्पियन KKR को 8 विकेट से दी शिकस्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 31 मार्च। शुरुआती दोनों मैचों में पराजय से बेजार पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने सोमवार को घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में शानदार वापसी की और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 43 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त देने के साथ अपना खाता खोल लिया।

युवा पेसर अश्वनी कुमार का स्वप्निल पदार्पण, KKR 116 पर बिखरा

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर के बल्लेबाज आईपीएल में स्वप्निल पदार्पण करने वाले मोहाली के 23 वर्षीय वामहस्त पेसर अश्वनी कुमार (4-24) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने फुस्स नजर आए और पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रनों पर सिमट गई। जवाब में रयान रिकेल्टन के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 62 रन, 41 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की मदद से मेजबानों ने 12.5 ओवरों में ही दो विकेट पर 121 रन बना लिए।

मुंबई इंडियंस पहली जीत के सहारे छठे स्थान पर पहुंचा, KKR फिसड्डी

इस परिणाम के दिलचस्प पहलू यह रहा कि अब सभी 10 प्रतिभागी टीमों के खाते में कम से कम एक जीत दर्ज हो चुकी है। इस क्रम में शुरुआती दो अवे मैचों में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस के हाथों पराजय का सामना करने वाला मुंबई इंडियंस फिसड्डी से छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पराजय और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला केकेआर अब फिसड्डी (10वां स्थान) बन गया है।

आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्वनी

फिलहाल कम स्कोर वाले मुकाबले पर नजर दौड़ाएं तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अश्वनी व उनके साथी गेंदबाजों के सामने केकेआर के सिर्फ बल्लेबाज – अग्निकृष रघुवंशी (26 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रमनदीप सिंह (22 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) 20 के ऊपर जा सके। अश्वनी जहां आईपीएल डेब्यू मैच में चार शिकार करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने वहीं उनके अलावा दीपक चाहर ने 18 पर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

कमजोर लक्ष्य के सामने रोहित शर्मा (13 रन, 12 गेंद, एक छक्का) व रिकेल्टन ने 32 गेंदों पर 46 रन जोड़े थे। तभी आंद्रे रसेल (2-35) ने रोहित को चलता कर दिया। इसके बाद रिकेल्टन ने विल जैक्स (16 रन, 17 गेंद, एक छक्का) संग 45 रन जोड़ दिए। अंत में रिकेल्टन ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 27 रन, नौ गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग 13 गेंदों पर अटूट 30 रनों की साझेदारी से दल की पहली जीत सुनिश्चित कर दी।

मंगलवार का मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version