मुंबई, 21 मई। ‘हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे’…कुछ ऐसी ही कहानी शनिवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में चरितार्थ हुई, जब प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने 14वें व अंतिम लीग मैच में गेंद व बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया और चार विकेट की जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती से बाहर कर दिया। इस परिणाम से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की बांछें खिल उठीं, जिसने चौथे स्थान पर रहते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ की लाइनअप पूरी कर ली।
Playoffs spot sealed ✅
Congratulations to the @RCBTweets on making it to the #TATAIPL 2022 playoffs! 👏👏 pic.twitter.com/pipXAVUQQg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
बुमराह और टिम डेविड बने दिल्ली कैपिटल्स की राह में रोड़ा
वस्तुतः जसप्रीत बुमराह (3-25) और टिम डेविड (34 रन, 11 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिसके सामने प्लेऑफ में प्रवेश के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प था। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुमराह एंड कम्पनी के सामने सात विकेट पर महज 159 रन बना सकी। इसके बाद जवाबी काररवाई में नाजुक वक्त पर डेविड के क्षणिक तूफान से मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बना लिए।
.@mipaltan end their #TATAIPL 2022 campaign on a winning note! 👍 👍
The @ImRo45-led unit beat #DC by 5 wickets & with it, @RCBTweets qualify for the Playoffs. 👏 👏 #MIvDC
Scorecard ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4 pic.twitter.com/kzO12DXq7w
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
सातवीं पराजय के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष चार में नहीं पहुंच सकी
इस परिणाम के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14मैंचों में सातवीं पराजय के चलते 14 अंक ही जुटा सकी और ऋषभ पंत की टीम अंतिम चार में प्रवेश से वंचित रह गई। वहीं शुरू से अंत तक 10वें व अंतिम स्थान पर रहे मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों से आठ अंक बटोरे। हालांकि गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ अंक ही थे, लेकिन बेहतर नेट रेट के सहारे उसने नौवां स्थान प्राप्त किया।
.@mipaltan win 🤝 @RCBTweets reach the Playoffs! 👍 👍 #MIvDC @faf1307 & Co. join @gujarat_titans, @rajasthanroyals & @LucknowIPL in the Top 4⃣ of the #TATAIPL 2022. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4 pic.twitter.com/KqxCb0iJYS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
लखनऊ सुपर जाएंट्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा पहला एलिमिनेटर
यदि प्लेऑफ की बात करें तो शीर्ष दो स्थान की टीमों यानी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की 24 मई को कोलकाता में प्रस्तावित मुलाकात (क्वालीफायर एक) शुक्रवार को ही तय हो गई थी। अब इस परिणाम से 25 मई को प्रस्तावित पहले एलिमिनेटर के प्रतिद्वंद्वी तय हो गए, जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी आमने-सामने होंगे।
.@Jaspritbumrah93 set the ball rolling for @mipaltan & bagged the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/yU0O225trK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
फिलहाल मौजूदा सत्र के 69वें लीग मैच की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बुमराह और उनके साथियों ने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बिगाड़ दी, जिसके शीर्ष चार बल्लेबाज
ऋषभ पंत व पॉवेल की अर्धशतकीय भागीदारी पर्याप्त साबित नहीं हुई
कप्तान पंत (39 रन, 33 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व रोवमन पॉवेल (43 रन, 34 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने 44 गेंदों पर 75 रन जोड़कर गाड़ी पटरी पर लौटाने की कोशिश की। लेकिन यहीं रमनदीप सिंह (2-29) ने पंत को लौटा दिया तो पृथ्वी व वॉर्नर को मायूस करने वाले बुमराह ने पॉवेल को बोल्ड मार दिया। शार्दुल ठाकुर (नाबाद 19 रन, 10 गेंद, दो छक्के) ने अंतिम क्षणों में हाथ दिखाए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स वांछित स्कोर नहीं पा सका।
ईशान किशन व डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस को गति प्रदान की
अपेक्षाकृत सामान्य लक्ष्य के सामने कप्तान रोहित शर्मा (2) की जल्द विदाई के बाद ईशान किशन (48 रन, 35 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व डेवाल्ड ब्रेविस (37 रन, 33 गेंद, तीन
डेविड व तिलक ने 20 गेंदों पर 50 रन ठोक कर दिल्ली कैपिटल्स को बाहर किया
लेकिन यहां टिम डेविड और तिलक वर्मा (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने धूम-धड़ाका मचाया और महज 20 गेंदों पर 50 रन जोड़कर दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले से बाहर कर दिया। हालांकि दोनों ही अंत तक क्रीज पर नहीं रुके। फिलहाल रमनदीप सिंह (नाबाद 13 रन, छह गेंद, दो चौके) ने विजयी चौके से जीत की औपचारकिता पूरी कर दी।
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद खेलेंगे लीग चरण का अंतिम मैच
इस बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग चरण का 70वां और अंतिम मैच होगा। इस मैच से सिर्फ औपचारिकता पूरी होनी है क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं। हां, इनमें जीत हासिल करने वाली टीम 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स से पांचवां स्थान अवश्य छीन सकती है।