Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : लगातार पांचवीं जीत से मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर उछला, लखनऊ सुपर जाएंट्स 54 रनों से परास्त

Social Share

मुंबई, 27 अप्रैल। शुरुआती पांच मैचों में चार पराजय झेलने के साथ संकट में फंसती प्रतीत हो रही पांच बार की पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) टीम अब रफ्तार पकड़ चुकी है। इस क्रम में हार्दिक पंड्या के रणबांकुरों ने बल्ले व गेंद से समग्र प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार की रात घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 54 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर न सिर्फ गत चार अप्रैल को लखनऊ में मिली शिकस्त का हिसाब बराबर किया वरन लगातार पांचवीं जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18)  की अंक तालिका में खुद को दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

MI के बड़े स्कोर में रिकेल्टन व सूर्या के विस्फोटक अर्धशतक

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने रियान रिकेल्टन (58 रन, 32 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व सूर्यकुमार यादव (54 रन, 28 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहारों एवं अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जसप्रीत बुमराह (4-22) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 161 रनों तक ही पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस (आठ मैचों में 12 अंक) से नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण दूसरे स्थान पर है। वहीं एलएसजी को 10 मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 10 अंकों के बावजूद छठे स्थान पर पिछड़ गया है।

लखनऊ के अंतिम 6 विकेट सिर्फ 26 रनों की वृद्धि पर गिर गए

सच पूछें तो 216 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। बुमराह, ट्रेंट बोल्ट (3-20) व विल जैक्स (2-18) के सामने ओपनर मिचेल मार्श (34 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व आयुष बदोनी (35 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 30 के ऊपर जा सके। उनके अलावा निकोलस पूरन (27 रन,15 गेंद, तीन छक्के, एक चौका), डेविड मिलर (24 रन, 16 गेंद, तीन चौके)  व रवि बिश्नोई (13) दहाई में पहुंचे। लखनऊ के अंतिम छह विकेट सिर्फ 26 रनों की वृद्धि पर गिर गए।

विल जैक्स बने प्लेयर ऑफ द मैच

इसके पूर्व मुंबई की पारी में रिकेल्टन व सूर्या के अलावा एलएसजी के दो विकेट चटकाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विल जैक्स (29 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), नमन धीर (नाबाद 25 रन, 11 गेंद, दो छक्के, दो चौके), पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे दक्षिण अफ्रीकी कोर्बिन बोच (20 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व रोहित शर्मा (12 रन, पांच गेंद, दो छक्के) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए दल को 215 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने आपस में चार विकेट बांटे।

सोमवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version