Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : मुंबई इंडियंस की अपमानजनक विदाई, धोनी ने अंतिम गेंद पर सीएसके को दिलाई दूसरी जीत

Social Share

मुंबई, 21 अप्रैल। पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस की गुरुवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अपमानजनक विदाई हो गई, जब उसे लगातार सातवीं पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूदा सत्र के इस 33वें मैच में अंतिम गेंद पर चौका जड़ते हुए गत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से जीत दिलाई।

डॉ. डीवाई स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत से उबरने के बाद सात विकेट पर 155 रन बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके ने सात विकेट पर ही 156 रन बनाकर अपने सातवें मैच में सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। रवींद्र जडेजा की टीम चार अंकों के साथ अंक तालिका में जहां नौवें स्थान पर है वहीं शुरुआती सात मैचों में खाता नहीं खोल सका मुंबई इंडियंस दसवें व अंतिम स्थान पर है।

आईपीएल सीजन में शुरुआती सात मैच गंवाने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस

देखा जाए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में अपने पहले सात मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। रोहित एंड कम्पनी अब लीग चरण के बचे सात मैचों से सिर्फ औपचारिकता पूरी करेगी। इसके पूर्व वर्ष 2013 में दिल्ली और 2019 में आरसीबी ने छह-छह हार के साथ शुरुआत की थी। वैसे यह आईपीएल में लगातार सात मैच हारने वाली टीम का यह 11वां उदाहरण है।

मुकेश चौधरी ने मुंबई इंडियंस को शुरुआत में ही हदसा दिया

मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस की हाहाकारी शुरुआत रही क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त मीडियम पेसर मुकेश चौधरी (3-19) ने पहले ही ओवर में ओपनरद्वय रोहित शर्मा और ईशान किशन को खाता खोले बिना चलता कर दिया। इसी गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (4) की भी विदाई कर दी (3-23)।

तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक से 150 के पार पहुंच सकी टीम

इसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी (51 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बीच सूर्यकुमार यादव (32 रन, 21 गेंद, एक छ्कका, तीन चौके), ऋतिक शोकीन (25) व जयदेव उनादकट (नाबाद 19 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) के छिटपुट सहयोग से दल को 150 के पार पहुंचाया।

उथप्पा और रायुडु ने सीएसके के लिए की अर्धशतकीय भागीदारी

जवाबी काररवाई में सीएसके भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सका और डेनियल सैम्स (4-30) ने पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को लौटाया तो अपने अगले ओवर में उन्होंने मिचेल सैंटनर (11) को जीम लिया (2-16)। लेकिन इसके बाद रॉबिन उथप्पा (30 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व अंबाती रायुडु (40 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने 50 रनों की भागीदारी से दल को संभाला।

स्कोर कार्ड

हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में लड़खड़ाहट दिखी और 16वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा (3) जब छठे बल्लेबाज के रूप में लौटे तौ स्कोर बोर्ड पर 106 रन दर्ज थे। यानी 29 गेंदों पर 50 रनों की दरकार थी। लेकिन धोनी (नाबाद 28 रन,13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने ड्वाइन प्रिटोरियस (22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) का साथ पाकर दल को मंजिल दिला दी।

धोनी ने अंतिम चार गेंदों पर जड़े 16 रन

हालांकि सीएसके को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी और उनादकट की पहली गेंद पर प्रिटोरियस लौट गए। लेकिन ब्रावो ने सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दी, जिन्होंने अगली चार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके सहित 16 रन कूट कर सीएसके को बहुप्रतीक्षित दूसरी जीत दिला दी।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की मुलाकात आज

इस बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होगी। राजस्थान रॉयल्स सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर जहां दूसरे स्थान पर है वहीं दिल्ली कैपिटल्स के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

Exit mobile version