Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : कैमरन ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई इंडियंस की उम्मीदें जीवंत, एसआरएच 8 विकेट से परास्त

Social Share

मुंबई 21 मई। लीग दौर के अंतिम दिन ‘करो या मरो’ के मुकाबले में पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस को कैमरन ग्रीन के तूफानी शतक (नाबाद 100 रन, 47 गेंद, आठ छक्के, आठ चौके) का सहारा मिला और मेजबानों ने 12 गेंदों के शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे व अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिए खुद की उम्मीदें जीवंत कर लीं।

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एसआरएच ने ओपनरद्वय मयंक अग्रवाल (83 रन, 46 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) व प्रथम प्रवेशी विवरांत शर्मा (69 रन, 47 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की विशाल शतकीय भागीदारी से पांच विकेट पर 200 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था। लेकिन जवाबी काररवाई में ग्रीन और कप्तान रोहित शर्मा (56 रन, 37 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने इस लक्ष्य को बौना साबित किया और मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में दो विकेट पर 201 रन बना लिए।

मुंबई की जीत से राजस्थान की चुनौती भी खत्म

मुंबई इंडियंस ने अपने सभी 14 मैच खेलकर आठवीं जीत के सहारे 16 अंक लेकर तालिका में खुद को जहां गुजरात टाइटंस (18 अंक), चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स (17-17 अंक) के बाद चौथे स्थान पर ला खड़ा किया वहीं उसकी जीत से राजस्थान रॉयल्स (14 अंक) की चुनौती भी खत्म हो गई। वहीं एसआरएच ने 10वीं पराजय के बाद सिर्फ आठ अंकों के साथ अंतिम स्थान पर रहकर अपने अभियान का निराशाजनक अंत किया।

आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मैच का परिणाम तय करेगा प्लेऑफ का अंतिम स्थान

फिलहाल सबकी नजरें बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच दिन के अंतिम मैच के परिणाम पर जा टिकीं। बेंगलुरु में रुक-रुक कर हो रही बारिश व एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के गीले आउटफील्ड के चलते अंतिम समाचार मिलने तक आरसीबी बनाम गुजरात मुकाबला शुरू नहीं हो सका था। यदि उस मैच में अंक बंटा या आरसीबी की हार हुई तो मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा। लेकिन यदि आरसीबी ने जीत हासिल की तो उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी और मुंबई को मायूस होना पड़ेगा।

मयंक व प्रथम प्रवेश विवरांत के बीच पहले विकेट पर 140 रनों की भागीदारी

खैर, मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबले की बात करें तो आईपीएल में पहला मैच खेलने उतरे जम्मू-कश्मीर के वामहस्त बल्लेबाज 23 वर्षीय विवरांत शर्मा और मयंक ने पहले विकेट पर 83 गेंदों पर 140 रनों की भागीदारी से एसआरएच को बड़े स्कोर की राह पकड़ा दी। हालांकि उत्तराखंड के मीडियम सेपर आकाश मधवाल ने 37 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन हैदराबाद की टीम 200 रनों तक पहुंचकर मुंबई को कड़ी चुनौती देने में सफल हो गई।

ग्रीन व रोहित ने 62 गेंदों पर 128 रन जोड़े

मुंबई ने जवाबी काररवाई के दौरान ईशान किशन (14 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को जल्द खो दिया। लेकिन इसके बाद रोहित के साथ मिलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैमरन ग्रीन ने तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के कशबल ढीले कर दिए। रोहित 14वें ओवर में 148 के योग पर लौटे तो ग्रीन के साथ उनकी 62 गेंदों पर 128 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

स्कोर कार्ड

सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाने वाले ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 25 रन, 16 गेंद, चार चौके) संग अटूट 53 रनों की साझेदारी के बीच 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा करने के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की।

सोमवार को पहला अवकाश दिवस

गत 31 मार्च से जारी 70 मैचों के लीग दौर की समाप्ति के बाद सोमवार को आईपीएल का पहला अवकाश दिवस है जबकि मंगलवार, 23 मई को प्लॉफ की शीर्ष दो टीमों – गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 24 मई को चेन्नई में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम मुंबई इंडियंस या आरसीबी से एलिमिनेटर खेलेगी।

एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक की पराजित टीम से 26 मई को अहमदाबाद में दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी और उस मैच की विजेता टीम का क्वालीफायर एक के विजेता से फाइनल में सामना होगा। फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

Exit mobile version