Site icon hindi.revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : मुंबई इंडियंस को सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट, गुजरात जाएंट्स को 55 रनों से मात दी

Social Share

मुंबई, 14 मार्च। कप्तान हरमनप्रीत कौर के आक्रामक पचासे (51 रन, 30 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और नैट साइवर ब्रंट के हरफनमौला खेल (36 रन, 31 गेंद, एक छक्का, पांच चौके और 3-21) की मदद से अजेय मुंबई इंडियंस ने मंगलवार की रात यहां गुजरात जाएंट्स को 55 रनों से शिकस्त दी और लगातार पांचवीं जीत के साथ टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के प्लेऑफ का टिकट पाने वाली सबसे पहली टीम का श्रेय अर्जित कर लिया जबकि उसे अभी लीग दौर के तीन मैच और खेलने हैं।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने यस्तिका भाटिया (44 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), ब्रंट और हरमनप्रीत के प्रहारों से आठ विकेट पर 162 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में ब्रंट, हेली मैथ्यूज (3-23) व एमेलिया केर (2-18) के सामने गुजरात जाएंट्स की टीम नौ विकेट पर 107 रनों तक पहुंच सकी।

पांच टीमों के बीच दोहरे चरण के लीग दौर में अब तक अपराजेय मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं गुजरात जाएंट्स की पांच मैचों में यह चौथी पराजय है और सिर्फ दो अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स (पांच मैचों में आठ अंक) और यूपी वारियर्स (चार मैचों में चार अंक) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पांच मैचों मं शून्य अंक) बाहर हो चुका है।

स्कोर कार्ड

गुजरात की पारी की बात करें तो मुंबइया गेंदबाजों के सामने सिर्फ हरलीन देओल (22 रन, 23 गेंद, तीन चौके), कप्तान स्नेह राणा (20 रन, 19 गेंद, तीन चौके), सुषमा वर्मा (18 रन) और मेघना (16 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं।

यस्तिका और ब्रंट के बीच 74 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस का पहल विकेट सिर्फ एक रन पर गिरने के बाद यस्तिका और ब्रंट ने 74 रनों की भागीदारी की तो हरमनप्रीत ने एमेलिया केर (19 रन, 13 गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट पर 51 रनों की तेज भागीदारी से दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया, जो बाद में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।

आज का मैच : यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।

Exit mobile version