Site icon Revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथी जीत से किया पहले चरण का समापन, यूपी वारियर्स 8 विकेट से पस्त

Social Share

मुंबई, 12 मार्च। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरे शक्तिशाली मुंबई इंडियंस ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में अपना पराक्रम जारी रखा और रविवार को यहां यूपी वारियर्स को भी 15 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से परास्त कर लगातार चौथी जीत के साथ लीग के पहले चरण का समापन किया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे यूपी वारियर्स ने कप्तान एलिसा हीली (58 रन, 46 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व ताहिला मैक्ग्रा (50 रन, 37 गेंद, नौ चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से छह विकेट पर 159 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53 रन, 33 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) एंड कम्पनी के सामने यह लक्ष्य भी बौना साबित हुआ और मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 164 रन बना लिए।

हरमनप्रीत व ब्रंट के बीच अटूट 106 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

ओपनर यस्तिका भाटिया (42 रन, 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने हेली मैथ्यूज (12 रन, 17 गेंद, दो चौके) के साथ मुंबई को तेज शुरुआत दी और 41 गेंदों पर 58 रन जुड़ गए। हालांकि दोनों चार गेंदों के भीतर इसी स्कोर पर लौट गईं। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत व नैट साइवर ब्रंट (नाबाद 45 रन, 31 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने ताबड़तोड़ प्रहारों के बीच सिर्फ 61 गेंदों पर अटूट 106 रनों की शतकीय भागीदारी से मुंबई इंडियंस की जीत पक्की कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व यूपी वारियर्स की पारी में 58 पर दो विकेट गिरने के बाद एलिसा और ताहिला मैक्ग्रा के बीच 82 रनों की मजबूत भागीदारी हुई। लेकिन साइका इशाक (3-33) ने 17वें ओवर में तीन गेंदों के भीतर इन दोनों बल्लेबाजों को लौटा कर रनगति पर अंकुश लगा दिया। बची 19 गेंदों पर यूपी वारियर्स की टीम दो विकेट गंवाकर 18 रन जोड़ सकी। इशाक के अलावा एमेलिया केर ने 33 पर विकेट लिए।

मुंबई इंडियंस ने 4 मैचों में बटोरे अधिकतम 8 अंक

पांच टीमों की लीग के पहले चरण की समाप्ति पर मुंबई इंडिया ने चार मैचों में अधिकतम आठ अंक बटोरे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) दूसरे स्थान पर है जबकि यूपी वारियर्स (चार अंक) तीसरे स्थान पर है। गुजरात जाएंट्स के दो अंक हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सभी चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दूसरे चरण में सभी टीमें फिर एक दूसरे से खेलेंगी। लीग चरण की दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों के बीच एकमात्र एलिमिनेटर होगा, जिसकी विजेता टीम 26 मार्च को शीर्षस्थ टीम से फाइनल खेलेगी।

आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।