Site icon hindi.revoi.in

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने बोले – ‘जीत के लिए हमें अपनाना होगा निर्मम रवैया’

Social Share

मुंबई, 7 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी 10 प्रतिभागी टीमों में से किसके नाम होगी, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल लीग के 15वें संस्करण में दो नईं टीमों की प्रविष्टि के बाद दो सर्वाधिक सफल टीमों को शुरुआती दौर में निराशा झेलनी पड़ रही है।

नवागन्तुकों ने बिखेरी चमक, 2 सर्वाधिक सफल टीमों की हो रही दुर्गति

आप समझ गए होंगे कि यहां किन टीमों की बात हो रही है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले गुजरात टाइटंस और के.एल.राहुल के नेतृत्व वाले लखनऊ सुपर जाएंट्स का अब तक का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। गुजरात ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं जबकि लखनऊ ने तीन मैचों में दो जीत हासिल की है। वहीं बीते 14 संस्करणों में नौ ट्रॉफियां आपस में बांटने वाले मुंबई इंडियंस (5) और चेन्नई सुपर किंग्स (4) को शुरुआती तीनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है।

इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे मुंबई इंडियंस को बुधवार की रात पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी, जब पैट कमिंस ने रिकॉर्ड तूफानी पारी (नाबाद 56 रन 15 गेंद, छह छक्के, चार चौके) खेलते हुए एकतरफा जीत से केकेआर को अंक तालिका में शीर्ष पर ला खड़ा किया।

मुंबई इंडियंस की लगातार पराजयों से चिंतित मुख्य कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि उनकी टीम अब तक वह निर्मम रवैया नहीं दिखा सकी है, जिसकी मैच खत्म करने के लिए जरूरत होती है। रोहित एंड कम्पनी को इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयलस के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

जयवर्धने ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पूरे मैच के दौरान हम मुकाबले में बने हुए थे, लेकिन पिछले कुछ करीबी मैचों को जीतने के लिए निर्मम रुख अख्तियार नहीं कर सके। इस तरह की शुरुआत के बाद हमेशा मुश्किल होती है, लेकिन हमें सकारात्मक पक्षों को देखना होगा। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, सिर्फ हम मैच को अपने पक्ष में खत्म नहीं कर पा रहे। हमारे पास तीनों मैच में मौका था, लेकिन हम मुकाबले को खत्म नहीं कर पाए।’

योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘यह चिंता की बात है, विशेषकर गेंद से हम अंतिम ओवरों में और दबाव के समय उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हम योजनाओं को लागू करने में नाकाम रहे, इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें सुधार करें।’

पैट कमिंस के सामने मुंबई के गेंदबाजों की रणनीति गलत थी

मैच के अंतिम क्षणों में चामत्कारिक पारी के बीच तीव्रतम अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले मौजूदा समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार पैट कमिंस को लेकर जयवर्धने ने माना कि उन्हें गेंदबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की रणनीति गलत थी। उन्होंने कहा, ‘हम संभवत: कमिंस को सही लेंग्थ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए। लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी और वह कुछ स्लॉग स्वीप खेलने में सफल रहा।’

Exit mobile version