Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : राजस्थान की विदाई के बाद बोले रोहित – ‘बेहतर रन रेट के साथ जीत ही हमारा लक्ष्य था’

Social Share

शारजाह, 6 अक्टूबर। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार की रात धमाकेदार जीत से साथ न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स की स्पर्धा से विदाई कर दी वरन प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी भी उम्मीदें जीवंत रखीं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बेहतर नेट रन रेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी।

राजस्थान की टीम सत्र के न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई

गौरतलब है कि लीग चरण के 51वें मैच में राजस्थान की टीम अप्रत्याशित रूप से 90 रनों पर ही धराशायी हो गई। मौजूदा सत्र में किसी भी टीम का यह न्यूनतम स्कोर था। इसके जवाब में मुंबई ने 10 ओवरों से भी अधिक 70 गेंदों के शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। 8.2 ओवरो में सिर्फ दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मुंबइया टीम 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है।

रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रन रेट भी बेहतर करना था। हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी, जिससे काम आसान हो गया।’ हालांकि केकेआर नेट रन रेट (+0.29) के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई (-0.05) पांचवें स्थान पर है। दोनों को एक-एक मैच और खेलना है।

ईशान किशन ने अपना नैसर्गिक अंदाज दिखाया

गौरतलब है कि खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंदों पर ही नाबाद 50 रन (पांच चौके, तीन छक्के) ठोक दिए। रोहित ने कहा, ‘ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहे थे और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेलें। हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेलें, जो उन्होंने किया।’

प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदों के बारे में रोहित ने कहा, ‘सभी टीमें एक-दूसरे को हराने में सक्षम हैं। अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या हमें करना है।’ केकेआर की सात अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होनी है जबकि मुंबई का अंतिम मैच अगले दिन सनराइजर्स हैदराबाद से होना है।

Exit mobile version