मुंबई, 24 मार्च। मुंबई इंडियंस को शुक्रवार की शाम यहां नताली सिवर-ब्रंट की तूफानी बल्लेबाजी (नाबाद 72 रन, 38 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के बाद इजी वोंग की शानदार हैट्रिक (4-15) का सहारा मिला और उसने एकमात्र एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से शिकस्त देकर टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋! 🔥🔥
Mark your calendars folks 🗓️@mipaltan will face the @DelhiCapitals in the summit clash of the #TATAWPL 😎 pic.twitter.com/gxsXQQ6Ihf
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवरों में 110 रनों पर सीमित हो गई। मुंबई इंडियंस की अब 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से खिताबी मुलाकात होगी, जिसने लीग दौर में शीर्षस्थ रहते हुए सीधे फाइनल का टिकट हासिल किया था।
𝙄𝙎𝙎𝙔 as you like! 😎😎
Congratulations to @Wongi95 on creating history with the ball and claiming a memorable hat-trick 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/QnFsPlkrAG#Eliminator | #MIvUPW | #TATAWPL pic.twitter.com/uL5nqFIcUI
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
वोंग के नाम रही टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक
पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने यूपी वॉरियर्स की सिर्फ किरण नवगिरे (43 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का तनिक मुकाबला कर सकीं। अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी।
𝙁𝙄𝙍𝙎𝙏 𝙃𝘼𝙏-𝙏𝙍𝙄𝘾𝙆 𝙀𝙑𝙀𝙍 𝙄𝙉 #𝙏𝘼𝙏𝘼𝙒𝙋𝙇 🔥
Take a bow Issy Wong 🫡
Follow the match ▶️ https://t.co/QnFsPlkrAG#Eliminator | #MIvUPW pic.twitter.com/n3ZKFaxNvP
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
मुंबई इंडियंस के लिए वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट झटके और टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके अलावा साइका इशाक ने दो विकेट लिए।
.@natsciver continued to contribute with her all-round brilliance for @mipaltan 💪
Her unbeaten 72* & wicket of Grace Harris helped her win the Player of the Match award 👏👏#MI will now face #DC in the #TATAWPL Final after a 72-run win against #UPW 🙌#Eliminator pic.twitter.com/vLP7q94997
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
ब्रंट की विद्युतीय पारी से मुंबई इंडियंस का विशाल स्कोर
इससे पहले सिवर ब्रंट ने अपनी विद्युतीय पारी के दौरान सिर्फ छह रनों के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और एक छोर पकड़ते हुए दल को बड़ा स्कोर प्रदान कर दिया। हालांकि यूपी वारियर्स ने पहले 10 ओवरों में 78 रन ही दिए थे। लेकिन ब्रंट ने बाद काफी आक्रामक हो उठीं। उन्होंने पारी के अंत में एमेलिया केर ( 29 रन, 19 गेंद, पांच चौके) साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों पर 60 रन जोड़ दिए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ब्रंट व एमेलिया के अलावा यस्तिका भाटिया (21 रन, 18 गेंद, चार चौके), हेली मैथ्यूज (26 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 39 रन देकर दो विकेट लिए।