Site icon hindi.revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : यूपी वारियर्स को हरा मुंबई इंडियंस फाइनल में, 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगी टक्कर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 24 मार्च। मुंबई इंडियंस को शुक्रवार की शाम यहां नताली सिवर-ब्रंट की तूफानी बल्लेबाजी (नाबाद 72 रन, 38 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के बाद इजी वोंग की शानदार हैट्रिक (4-15) का सहारा मिला और उसने एकमात्र एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से शिकस्त देकर टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवरों में 110 रनों पर सीमित हो गई। मुंबई इंडियंस की अब 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से खिताबी मुलाकात होगी, जिसने लीग दौर में शीर्षस्थ रहते हुए सीधे फाइनल का टिकट हासिल किया था।

वोंग के नाम रही टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक

पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने यूपी वॉरियर्स की सिर्फ किरण नवगिरे (43 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का तनिक मुकाबला कर सकीं। अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी।

मुंबई इंडियंस के लिए वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट झटके और टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके अलावा साइका इशाक ने दो विकेट लिए।

ब्रंट की विद्युतीय पारी से मुंबई इंडियंस का विशाल स्कोर

इससे पहले सिवर ब्रंट ने अपनी विद्युतीय पारी के दौरान सिर्फ छह रनों के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और एक छोर पकड़ते हुए दल को बड़ा स्कोर प्रदान कर दिया। हालांकि यूपी वारियर्स ने पहले 10 ओवरों में 78 रन ही दिए थे। लेकिन ब्रंट ने बाद काफी आक्रामक हो उठीं। उन्होंने पारी के अंत में एमेलिया केर ( 29 रन, 19 गेंद, पांच चौके) साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों पर 60 रन जोड़ दिए।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ब्रंट व एमेलिया के अलावा यस्तिका भाटिया (21 रन, 18 गेंद, चार चौके), हेली मैथ्यूज (26 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 39 रन देकर दो विकेट लिए।

Exit mobile version