Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : अंततः खुल गया मुंबई इंडियंस का खाता, राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

मुंबई, 30 अप्रैल। लगातार आठ पराजयों के चलते टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुके मुंबई इंडियंस के खिलाडियों, प्रबंधकों और प्रशंसकों के चेहरों पर अंततः खुशी दिखी और रोहित शर्मा एंड कम्पनी का भी खाता खुल गया, जिसने शनिवार की मौजूदा सत्र के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

डॉ. डीवाई स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ओपनर जोस बटलर के इकलौते अर्धशतक के बीच छह विकेट पर 158 रनों तक ही पहुंच सका था। जवाब में पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने नाजुक वक्त पर सूर्यकूमार यादव (51 रन, 39 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व तिलक वर्मा (35 रन, 30 गेंद, दो छक्के, एक चौका) की जिम्मेदाराना पारियों से 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रन बना लिए।

तीसरी पराजय के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की दूसरी पोजीशन कायम

इसके साथ ही पिछले लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स को कुल तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह नौ मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। हालांकि उसके और शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस के बीच फासला अब चार अंकों का हो गया है, जिसने दिन के पहले मैच में आरसीबी को छह विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं नौ मैचों में पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस दो अंक लेकर 10 टीमों के बीच अंतिम स्थान पर है।

सूर्यकुमार व तिलक बने मुंबई इंडियंस की पहली जीत के सूत्रधार

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित (2) और ईशान किशन (26 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) पॉवरप्ले में ही लौट गए। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्यकुमार व तिलक ने महज 56 गेंदों पर तेज 81 रनों की भागीदारी से मुंबइया टीम की पहली जीत की पटकथा लिख दी।

राजस्थान के गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल व पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने हालांकि मुकाबले में ट्विस्ट डालने की कोशिश की, जब तीन गेंदों के भीतर दोनों जमे-जमाए बल्लेबाज निकल गए। लेकिन उस वक्त मुंबई इंडियंस को 28 गेंदों पर जीत के लिए 37 रनों की ही दरकार थी। कायरन पोलार्ड (10) अवश्य थोड़ा संघर्षरत नजर आए। लेकिन टिम डेविड (नाबाद 20 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौका) व सामने पड़ी पहली ही गेंद पर विजयी छक्का जड़ने वाले डेनिएल सैम्स ने मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों की बांछें खिला दीं।

बटलर को छोड़ राजस्थान रॉयल्स के अन्य बल्लेबाज नहीं चले

इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में ओपनर जोस बटलर (67 रन, 52 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) ने तो 16वें ओवर तक एक छोर थामे रखा, लेकिन सामने वाले छोर पर उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। ऋतिक शोकीन (2-47) व साथी गेंदबाजों के समक्ष देवदत्त पडिक्कल (16), कप्तान संजू सैमसन (17) व डेरिल मिचेल (17) बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे।

स्कोर कार्ड

मौजूदा सत्र में तीन शतक लगा चुके बटलर तीसरा पचासा पूरा करने के बाद 126 के योग पर लौटे तो रिले मेरेडिथ (2-24) के दूसरे शिकार बनने से पहले रविचंद्रन अश्विन (21 रन, 9 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।

अब धोनी की अगुआई में सीएसके टीम एसआरएच का सामना करेगी

इस बीच रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा जबकि पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगी, जिसकी बागडोर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई है।