Site icon hindi.revoi.in

मुंबई: रिहायशी इमारत में आग लगी, छह लोगों की मौत, 40 घायल

Social Share

 

मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके की जय भवानी इमारत में तड़के करीब तीन बजे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित लोगों को जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया।इनमें से दो नाबालिगों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों का दोनों अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे का समय लगा। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि अभियान में दमकल की आठ से ज्यादा गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।

Exit mobile version