Site icon hindi.revoi.in

मुंबई: समिति ने ‘लालबाग चा राजा’ को चढ़ाई गई चीजों की नीलामी की

Social Share

महाराष्ट्र के मुंबई में लालबाग चा राजा समिति ने रविवार को गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक ‘लालबाग चा राजा’ के चरणों में चढ़ाए गए आभूषणों और दूसरी वस्तुओं की नीलामी की। बड़ी संख्या में भक्तों ने नीलामी में हिस्सा लिया और दान की गई किसी भी वस्तु को लेने की कोशिश की।

गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में लाल बाग गणेश पंडाल में भक्तों ने पांच करोड़ 16 लाख रुपये का दान और सामान चढ़ाया था। दान में दी गई वस्तुओं में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, सोने और चांदी के आभूषण, क्रिकेट बैट भी शामिल हैं।

श्रद्धालु सचिन शिंदे ने बोला के, “मैंने लालबाग के राजा की मूर्ति जो मैं पिछली साल लेने के लिए पैसे कम पड़ गए थे, इस साल मेरे हाथ में आ गई है। मैं बहुत खुश हूं ये मूर्ति है। इसका कोई वैसे कोई भाव नहीं है। लेकिन जिस भाव में मुझे चाहिए था उसमें मुझे ये मिल गई। मैं बहुत खुश हूं।”

श्रद्धालु गौरव चंदवानी ने कहा, “मैंने इस साल लालबाग के राजा से स्कूटर लिया है और हम पिछले 20 साल से पूरा परिवार यहां आ रहा है। तो हर यहां आकर बप्पा का कुछ ना कुछ प्रसाद ले जाने की प्रथा है। तो इस साल हमने एक बाइक ली है।”

“बाइक ली है एक लाख 65 हजार रुपये की पर इसमें बात पैसे की नहीं है, बात ये है कि बप्पा को चढ़ाई हुई चीज है तो उसकी कीमत ही अलग होती है। उसको आप पैसे में नहीं तोल सकते हैं।”

Exit mobile version