Site icon hindi.revoi.in

मुंबई: सोनू निगम से धक्का-मुक्की मामले में उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Social Share

मुंबई, 21 दिसबंर। मुंबई में सोमवार रात एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुई धक्का-मुक्की में गायक का एक सहयोगी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे हुई जब सोनू निगम चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे। धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर है, जिसके खिलाफ सोनू निगम ने चेंबूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं सिंगर के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है, ये पूरा विवाद एक सेल्फी से जुड़ा है। सोनू निगम ने बताया कि जब वे मुंबई के चेंबूर में लाइव परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही बाहर निकले, तभी सीढ़ी से उतरते वक्त ये घटना घटित हुई। मीडिया से बातचीत में सोनू ने बताया कि कोई हाथापाई नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि मैंने शिकायत दर्ज कराई है वो इसलिए क्योंकि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो सेल्फी के लिए कहते हो, फिर उसके बाद एरोगेंस, धक्का मुक्की…ये सब होता है।

सोनू ने कहा कि मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था। मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया। बाद में पता चला कि वो MLA प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है, मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी हरि प्रसाद बीच में आए, फिर हरि को उसने धक्का दिया जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया और इससे मैं नीचे गिर गया। मुझे बचाने के लिए रब्बानी आए तो उन्हें भी धक्का दिया गया. वे बाल-बाल बचे हैं, वरना उन्हें गंभीर चोट आती, इसमें उनकी जान तक जा सकती थी। रब्बानी की किस्मत अच्छी थी कि नीचे कोई लोहा नहीं था।

Exit mobile version