Site icon hindi.revoi.in

रणजी ट्रॉफी : मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से रौंदा, शेफील्ड शील्ड का 92 वर्ष पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Social Share

बेंगलुरु, 9 जून। रिकॉर्ड 41 बार के चैंपियन मुंबई ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन उत्तराखंड को 725 रनों के विशाल अंतर से रौंदकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस क्रम में न्यू साउथ वेल्स का 92 वर्ष पुराना शेफील्ड शील्ड का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ, जिसने तब क्वींसलैंड को 685 रनों से शिकस्त दी थी।

रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टूटा

इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया, जो बंगाल के नाम था। बंगाल ने 1953-54 में ओडिशा को 540 रनों से हराया था। मुंबई के विश्व रिकॉर्ड से एक दिन पहले बंगाल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में झारखंड के खिलाफ एक पारी में शीर्ष क्रम के नौ बल्लेबाजों के 50 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

दोहरे शतकवीर सुवेद पार्कर प्लेयर ऑफ द मैच

पहले दिन से ही दबदबा बनाने वाले मुंबई ने पदार्पण कर रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुवेद पार्कर के दोहरे शतक (252) की बदौलत पहली पारी आठ विकेट पर 647 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में उत्तराखंड की पहली पारी 114 रनों पर बिखर गई थी।

स्कोर कार्ड

मुंबई ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित की और उत्तराखंड को 794 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन दूसरी पारी में उत्तराखंड के बल्लेबाज सिर्फ 69 रन जोड़ सके। मुंबई की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी, वामहस्त स्पिनर शम्स मुलानी और ऑफ स्पिनर तनुष कोटियां ने क्रमशः 11, 15 व 13 रन देकर आपस में नौ विकेट बांटे।

मुंबई का अब सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश से मुकाबला

मुंबई की अब सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश से भिड़ंत होगी, जिसने तीसरे दिन बुधवार को कर्नाटक को पांच विकेट से शिकस्त दी थी।

मध्य प्रदेश बनाम पंजाब मैच का स्कोर कार्ड

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से शिकस्त दी। मध्य प्रदेश का दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल से सामना होगा।

बंगाल बनाम झारखंड मैच का स्कोर कार्ड

बंगाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 76 रन बनाकर झारखंड के खिलाफ 551 रनों की भारी भरकम लीड ले रख थी।

Exit mobile version