Site icon hindi.revoi.in

सैफई में कल होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, सीएम योगी ने यूपी में 3 तीनों के राजकीय शोक की घोषणा की

Social Share

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलावार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। 82 वर्षीय दिग्गज नेता ने सोमवार को पूर्वाह्न यहां मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां गंभीर यूरिन इंफेक्शन के बाद पिछले 26 सितम्बर से उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया था।

गृह मंत्री अमित शाह मेदांता पहुंचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास में रखा जाएगा। वहीं आज देर शाम या फिर मंगलवार की सुबह पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया जाएगा, जहां दोपहर तीन बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।  इस बीच गृह मंत्री अमित शाह उनका अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे।

मुलायम सिंह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे – अमित शाह

अमित शाह ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।’

सीएम योगी ने अखिलेश व रामगोपाल से बात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की।

समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ

सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से गतात्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।’

Exit mobile version