Site icon hindi.revoi.in

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

लखनऊ, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स कर कहा- “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स कर कहा- “समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे है। नेता जी के निधन के बाद उन्हें केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था। बता दें मुलायम सिंह यादव ने भारत के रक्षा मंत्री के रूप में देश की सेवा की है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के मसीहा के रूप में जाने जाते रहे हैं, जिन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया की समाजवाद की विचारधारा को बल देते हुए इस पर काम किया। स्वर्गीय मुलायम सिंह ने शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया था कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर के ताबूत पर तिरंगा झण्डा रखकर उनके घर पहुंचाया जाएगा।

Exit mobile version