Site icon hindi.revoi.in

रोचक हुई करहल की जंग : बेटे अखिलेश के लिए मुलायम ने मांगा वोट, अमित शाह ने की ‘कमल’ खिलाने की अपील

Social Share

करहल, 17 फरवरी। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनती जा रही है। इसकी वजह है यह है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव यहां से खुद चुनावी मैदान में है। इस क्रम में गुरुवार को यहां की जंग रोमांचक स्वरूप लेती दिखी, जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहली बार प्रचार के लिए उतरे और करहल की जनता से अपने बेटे के लिए वोट मांगा तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और लोगों से ‘कमल’ खिलाने की अपील की।

मुलायम ने कहा – सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा

82 वर्ष की अवस्था पार कर चुके सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव तो लंबे समय बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए नजर आए। उन्होंने यहां सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश के युवा बेरोजगार हैं। उनको नौकरी मिलनी चाहिए। योगी सरकार ये नहीं कर रही है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा। किसान, नौजवान और व्यापारी ही देश को मजबूत करेंगे।’

सपा सरंक्षक ने किसानों पर विशेष ध्यान देने की वकालत की

मुलायम ने कहा कि किसानों की खाद की व्यवस्था की जाए, उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाए। किसानों को प्राथमिकता दी जाए। खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और उसको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए, जिससे पैदावार बढ़े। पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी। मुलायम ने सपा समर्थकों से कहा कि अपने अखिलेश भाई को जिताना, जो यहां से उम्मीदवार है।

शाह बोले – यहां पर कमल खिला दीजिए तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा

दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में जुटी भीड़ से अमित शाह ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि मोदी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीट के साथ भाजपा की सरकार बने। इसके लिए 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। इसके लिए करहल में कमल खिला दीजिए तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी को भी मैदान में उतारना पड़ गया

शाह ने उन्होंने कहा, ‘मैं टीवी पर देख रहा था, अखिलेश ने कहा था कि पर्चा डालने के बाद 10 मार्च को आऊंगा। छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को भी मैदान में उतारना पड़ गया है। अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा। यूपी में कमल जीतेगा।’

Exit mobile version