Site icon hindi.revoi.in

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर निशाना, रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं गया

Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान नकवी ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस की रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं गया है। अपने बयान में नकवी ने आगे कहा कि कांग्रेस की रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं गया। आज भी वे इसी सनक में है कि ‘इंडिया ही इंदिरा है और इंदिरा ही इंडिया है’ जब तक वे इस सनक में चकनाचूर रहेंगे तब तक इनकी पार्टी इसी तरह से धाराशाही होती रहेगी।

इससे पहले नकवी ने राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की यात्रा पर भी तंज कसा था। नकवी ने कहा था कि मैं उनको(राहुल गांधी) शुभकामनाएं देता हूं कि वे कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा करें, कहीं वे यात्रा करते-करते कहीं बीच में बॉर्डर से पार न चले जाएं। कांग्रेस के लोगों को उसकी भी चिंता करनी चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 3 दिनों तक कांग्रेस चिंतन शिविर चला। कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसकी शुरुआत सोनिया गांधी के संबोधन के साथ हुई जबकि समापन 15 मई को हुआ।

कांग्रेस के चिंतन शिविर में मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा गया। जनता के साथ कांग्रेस के संबंधों की डोर कमजोर होने को स्वीकार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के नेताओं से जनता के बीच जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोगों के साथ पार्टी का जो संपर्क टूट गया है और उसे फिर से जोड़ना होगा। राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार में प्रदेशों और जनता को संवाद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Exit mobile version