Site icon Revoi.in

बिहार : डेढ़ लाख की उधारी और ब्याज के चक्कर में हुई थी मुकेश सहनी के पिता की हत्या, मुख्य आरोपित ने कुबूला गुनाह

Social Share

पटना, 17 जुलाई। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित ने पुलिसिया पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने साथ ही यह भी बताया कि उसने जीतन सहनी की हत्या किन वजहों से की।

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य आरोपित ने यह कुबूल किया है कि पैसों के लेन देन के चलते हत्या को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी घटना से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कई लोगों पर नजर भी रखी जा रही है।

जमीन गिरवी रखकर लिए थे 1.5 लाख रुपये

एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, ‘हमने मोहम्मद कासिम अंसारी नाम के आरोपित को अरेस्ट किया गया, जिसने यह पूछताछ में यह बताया है कि उसने साल 2022 में मुकेश सहनी के पिता से एक लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। इसके बाद उसने 2023 में 50 हजार रुपये दोबारा लिए। इसके बदले में कासिम ने अपनी जमीन के कागजात गिरवी रखे थे।

एसएसपी के अनुसार मुख्य आरोपित ने कुबूल किया कि उसकी कपड़े की दुकान थी, जो बंद हो गई। इसी कारण वह पैसे नहीं लौटा पाया। इस दौरान ब्याज की रकम लगातार बढ़ती रही।, जिसे कम करने के लिए वह कुछ दिन पहले मृतक के पास गया था। वहां दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने 16 जुलाई को अपने साथियों के साथ मुकेश सहनी के पिता के घर की रेकी की। इस दौरान बिजली कटने का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दे दिया।

अब तक बरामद नहीं हुआ हथियार

हत्या के बाद आरोपित ने कागजातों की अलमारी भी पास के तालाब में फेंक दी, जिसे तालाब से बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस अलमारी में बहुत से कागजात मिले हैं। इतना ही नहीं एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि मौके से दो बाइक भी बरामद की गई हैं, जो कि ब्याज के लिए गिरवी रखी गई थीं। हालांकि पुलिस के हाथ हथियार आला कत्ल अब तक नहीं लगा है। इसके साथ ही हत्याकांड से जुड़े कुछ आरोपित अब भी फरार हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।