Site icon hindi.revoi.in

मुकेश अंबानी बोले – गुजरात में कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी रिलायंस

Social Share

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने जहां कच्छ में हरित ऊर्जा पार्क सहित गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कम्पनी हजीरा में भारत की पहली तथा विश्वस्तरीय कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी। इस क्रम में रिलायंस गुजरात को हरित वृद्धि में वैश्विक नेता बनाने में योगदान देगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि 2036 ओलम्पिक के लिए भारत की दावेदारी के लिए रिलायंस तथा रिलायंस फाउंडेशन गुजरात में कई अन्य साझेदारों के साथ मिलकर शिक्षा, खेल और कौशल के बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगि, जो विभिन्न ओलम्पिक खेलों में कल के चैंपियन को तैयार करेंगे।

गुजरात वाइब्रेंट समिट पीएम मोदी की सोच

अंबानी ने इस अवसर पर इकोनॉमिक ग्रोथ और डेवलपमेंट पर गुजरात के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गुजरात में होने वाला ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित इनवेस्टर समिट है। दो दशकों से प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि वाली लीडरशिप ने लगातार विकास किया है। इस तरह का कोई अन्य समिट 20 सालों तक जारी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि यह मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

रिलायंस ने 10 वर्षों में देशभर में 12 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है

मुकेश अंबानी ने इस समिट के सफलता की कामना करते हुए कहा कि रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में भारतभर में 12 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है। इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है।

आर्सेलर मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने की फैक्ट्री लगाएंगे

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि उनकी कम्पनी साल 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली फैक्ट्री लगाएगी। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री की क्षमता 2.4 करोड़ टन सालाना होगी। इसके लिए वह गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

सुजुकी मोटर्स की 3200 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा

सुजुकी मोटर्स के प्रेसीडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, ‘कम्पनी पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन इस साल के आखिरी तक लॉन्च कर देगी। इसकी लॉन्चिंग गुजरात से ही होगी। हमारी योजना इस मॉडल को न सिर्फ भारत में बेचना है, बल्कि जापान जैसे यूरोपीय देशों के बाजार में भी उतारना है।’

उन्होंने यह भी कहा कि कम्पनी भविष्य में BEV प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात में 3200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए यहां एक चौथी प्रोडक्शन लाइन बनाई जाएगी, जिसकी उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट सालाना होगी। इससे सुजुकी मोटर गुजरात की उत्पादन क्षमता मौजूदा समय में सालाना 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख यूनिट हो जाएगी।

डीपी वर्ल्ड गुजरात में 3 अरब डॉलर का करेगी निवेश

मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक्स कम्पनी डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि उनकी कम्पनी गुजरात में अगले तीन वर्षों में तीन अरब डॉलर का निवेश करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, ‘हम गुजरात की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में सहयोग करेंगे। हमारी कम्पनी गुजरात में एक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करेगी। हमने गुजरात के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।’

Exit mobile version