Site icon Revoi.in

RIL AGM में मुकेश अंबानी बोले – न्यू एनर्जी बिजनेस होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के ताज का नया रत्न

Social Share

मुंबई, 29 अगस्त। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को यहां आहूत RIL की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कम्पनी की ग्रोथ और फ्यूचर प्लान्स के बारे में विस्तार से बताया और कई अहम घोषणाएं कीं। इनमें जियो ब्रेन और जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर भी शामिल हैं।

मुकेश अंबानी ने शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा न्यू एनर्जी बिजनेस रिलायंस के ताज का नया रत्न होगा। मुझे लगता है कि अगले 5-7 वर्षों में यह हमारे O2C बिजनेस जितना ही बड़ा और प्रॉफिटेबल हो जाएगा और मुझे पूरा भरोसा है कि ग्रीन फ्यूल व AI-बेस्ड समाधान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंजन बनेंगे।’

‘इस दशक की समाप्ति से पहले ग्रुप का आकार दोगुना करेंगे

RIL चेयरमैन ने कहा, ‘रिलायंस ग्रुप इस दशक के अंत से पहले अपने आकार को दोगुना करने और आने वाले दशकों में तेजी से बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे दुनिया की सबसे सम्मानित और वैल्यूएबल कम्पनियों में हमारी पोजीशन और मजबूत होगी।’

रिलायंस को निकट भविष्य में टॉप 30 लीग में जगह बनाते देख सकते हैं

उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्ष रिलायंस ने 2555 पेटेंट फाइल किए। हमारा भविष्य, हमारे अतीत से उज्ज्वल है। हम रिलायंस को निकट भविष्य में टॉप 30 लीग में जगह बनाते हुए देख सकते हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।’

मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति कोई महत्व नहीं रखती

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मेरा दृढ़ रूप से मानना है कि मेरा परिवार और मैं, और मैनेजमेंट टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य, इस महान इंस्टीट्यूशन के केवल ट्रस्टी हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति कोई महत्व नहीं रखती।’

‘अगली पीढ़ी को एक ठोस आधार पर इंस्टीट्यूशन सौंपना हमारी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बहुमूल्य इंस्टीट्यूशन को अगली पीढ़ी को एक ठोस आधार पर सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। इससे वे रिलायंस को सफलता की और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे। आकाश, ईशा और अनंत ने बोर्ड के सदस्य के रूप में अभी एक वर्ष पूरा किया है। उन्होंने रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व में बराबरी के लोगों में पहले स्थान पर रहते हुए बड़ी जिम्मेदारियां लेने के लिए कदम बढ़ाया है।’

एजीएम में कम्पनी की कुछ प्रमुख घोषणाएं