Site icon hindi.revoi.in

’20 करोड़ दो, नहीं तो मरना होगा’, मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 28 अक्टूबर। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैनों में शुमार मुकेश अंबानी को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। शख्स ने ईमेल पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। 20 करोड़ रुपये नहीं देने के एवज में शख्स ने लिखा है कि वह उन्हें जान से मार देगा। शख्स ने ईमेल में इस बात का जिक्र भी किया है कि उसके पास सबसे अच्छे शार्प शूटर्स हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को उनकी ईमेल आईडी पर इनबॉक्स में एक ईमेल आया। इस ईमेल में इंग्लिश में लिखा था कि अगर मुकेश अंबानी उस अज्ञात शख्स को 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो वह उन्हें जान से मार देगा। इमेल में यह भी लिखा है कि शख्स के पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर्स हैं। इसकी सूचना मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस से की है।

गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version