Site icon hindi.revoi.in

मुकेश अंबानी परिवार संग महाकुम्भ पहुंचे, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

महाकुम्भ नगर, 11 फरवरी। देश के सबसे अमीर उद्योगपति  व रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को अपने परिवार के साथ महाकुम्भ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मीडिया की खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन सहित अंबानी परिवार के 11 सदस्‍य श्रद्धा की डुबकी लगाने पहुंचे महाकुम्भ पहुंचे थे। इनमें मुकेश अंबानी के बड़े बेटे-बहू (आकाश और श्लोका) के साथ ही छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका भी थे।

महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे थे। अंबानी परिवार ने कार से संगम तक का सफर तय किया। मुकेश की दोनों बहनों के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने पवित्र डुबकी लगाई।

अंबानी से पहले ये अरबपति भी लगा चुके हैं डुबकी

इससे पहले महाकुम्भ में मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपने परिवार संग डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी भी अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं। गौतम अदाणी ने महाकुम्भ में स्‍नान के दौरान ही अपने छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी की डेट के बारे में जानकारी भी दी थी।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित सहित मोदी कैबिनेट के कई मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ व उनकी कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी अब तक महाकुम्भ में पवित्र स्‍नान का चुके हैं।

महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में लगा चुके हैं डुबकी

गत 13 जनवरी से प्रारंभ महाकुम्भ में अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। अब भी रोज लाखों की संख्या में लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान होना है। ऐसे में देश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां लोग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों और सामान्य ट्रेनों में सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क मार्ग से भी प्राइवेट वाहनों के जरिए श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुम्भ का समापन होना है।

 

Exit mobile version