Site icon hindi.revoi.in

मुकेश अंबानी ने यूपी में 75,000 करोड़ के निवेश का किया एलान, एक लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार

Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने यहां प्रारंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के पहले दिन शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कम्पनी अगले चार वर्षों के दौरान यूपी में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस क्रम में एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।

2023 के अंत तक यूपी के हर गांव और शहर में 5जी सेवाएं

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 2023 के दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा। जियो कम्पनी की ट्रू 5जी सेवा देश के 226 शहरों में पहुंच गई है। पिछले दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून में रिलायंस जियो ने अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं।

उन्होंने कहा कि रिलायंस ने अगले चार वर्षों में यूपी में Jio, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे राज्य में एक लाख से अधिक अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी।

इस वर्ष का बजट भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव

मुकेश अंबानी ने कहा कि इस वर्ष के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है। यह पूंजीगत व्यय के मामले में देश के विकास की नींव के निर्माण के लिए अपने उच्चतम संसाधन आवंटन के लिए खड़ा है। भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है।

Exit mobile version