Site icon hindi.revoi.in

मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ के बाद अब 200 करोड़ रुपये की मांग

Social Share

मुंबई, 28 अक्टूबर। देश के अग्रणी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लगातार दूसरे दिन जान से मारने की धमकी मिली है। दुबारा दी गई धमकी में अंबानी से 200 करोड़ रुपये की मांग रखी गई है।

शनिवार को भी अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल मिला

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल मिला, जिसमें 200 करोड़ रुपये नहीं देने पर मुकेश अंबानी जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को प्रेषित एक ईमेल में 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गयई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गई थी और इस मांग के पूरी न होने पर उन्हें गोली मार देने की धमकी दी गई थी। इस अज्ञात शख्स ने शनिवार को धमकी भरा एक दूसरा ईमेल भेजकर 200 करोड़ रुपये की मांग कर डाली।’

धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पकड़ने के लिए अभियान शुरू

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 387 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू किया गया है।

पिछले वर्ष ऐसी ही धमकी पर दरभंगा से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरा कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Exit mobile version