Site icon hindi.revoi.in

मुहूर्त ट्रेडिंग आज : अपराह्न 1.45 बजे से एक घंटे के लिए खुलेगा घरेलू शेयर बाजार

Social Share

मुंबई, 20 अक्टूबर। देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और केंद्र सरकार के कार्यालय भी इस अवसर पर बंद रहे। लेकिन घरेलू शेयर बाजार खुला रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज ट्रेडिंग हुई।

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने दीपावली की छुट्टी 21 अक्टूबर (मंगलवार) को घोषित कर रखी है। यही वजह है कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा और राज्य सरकार की ओर से घोषित दीवाली की बंदी के दिन परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ एक घंटे के लिए बाजार खुलेगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र को नए सौदे करने का एक शुभ समय माना जाता है

NSE और BSE द्वारा घोषित मंगलवार ( 21 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार एक घंटे के विशेष रूप से खुला रहेगा। यह वार्षिक दिवाली परंपरा नए हिन्दू वित्तीय वर्ष, संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है और निवेशकों के लिए नए सौदे करने का एक शुभ समय माना जाता है। त्योहारी माहौल के साथ बाजार विशेषज्ञ आने वाले वर्ष को लेकर आशान्वित हैं और बेहतर आय वृद्धि और सहायक सरकारी नीतियों से बाजारों को आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार को अपराह्न 1.45 बजे से 2.45 बजे तक चलेगा। नवीनतम एक्सचेंज घोषणा के अनुसार अपराह्न 1.30 बजे से 1.45 बजे तक प्री-ओपनिंग विंडो होगी। पोजीशन लिमिट और कोलेटरल वैल्यू के लिए कट-ऑफ समय, साथ ही ट्रेड मॉडिफिकेशन विंडो, अपराह्न 2.55 बजे बंद हो जाएगी। इस विशेष सत्र के दौरान किए गए सभी ट्रेडों के परिणामस्वरूप, किसी भी सामान्य ट्रेडिंग दिवस की तरह, नियमित निबटान दायित्व होंगे।

बलिप्रतिपदा पर 22 अक्टूबर को बंद रहेगा शेयर बाजार

यह विशेष व्यापारिक समय विक्रम संवत 2082, हिन्दू नववर्ष की, जो दिवाली के साथ पड़ता है, शुरुआत का प्रतीक है। परंपरागत रूप से, निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग को नए सौदे शुरू करने के लिए एक शुभ समय मानते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह आने वाले वर्ष में समृद्धि और वित्तीय सफलता को आमंत्रित करता है। दिवाली के अगले दिन, बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य में, बुधवार, 22 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। नियमित व्यापारिक गतिविधियां गुरुवार, 23 अक्टूबर को फिर से शुरू होंगी।

पिछले 7 वर्षों से मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र पर निफ्टी50 लगभग 0.5% बढ़त के साथ बंद हुआ है

पिछले दस वर्षों के मुहुर्त ट्रेडिंग सत्र पर गौर करें तो बेंचमार्क  इंडेक्स सिर्फ दो बार लाल निशान पर बंद हुए हैं और पिछले सात वर्षों से निफ्टी50 लगभग 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

इन 10 वर्षों में रिटर्न आम तौर पर 0.4 और 0.9  प्रतिशत के बीच रहा है। सिर्फ  2016 और 2017 में इंडेक्स क्रमशः 0.1 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत फिसला था। यह ट्रेंड नए संवत वर्ष की शुरुआत के शुभ ट्रेडिंग घंटे के दौरान आम तौर पर अच्छी भावना को दिखाता है।

Exit mobile version