Site icon hindi.revoi.in

एमएसडी ने शुरू की आईपीएल 2024 की तैयारी, Workout की तस्वीर हुई वायरल

Social Share

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उनकी एक झलक देखने के लिए अब भी भीड़ उमड़ पड़ती है। और हकीकत यह है कि आज भी धोनी के फैंस टीम इंडिया में उनकी कमी महसूस करते हैं।

अपने प्रशंसकों में माही के नाम से लोकप्रिय धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई है। उनकी कप्तानी में भारत टी20 विश्व कप, एक दिनी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है।

फिलहाल 15 अगस्त, 2020 को अंतरराषट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एमएसडी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते रहे हैं। ऐसे में अब उनकी वर्कआउट करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल, दो दिन पूर्व ही आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थे। सीएसके की लिस्ट में धोनी का नाम देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे क्योंकि वे एक बार फिर धोनी को मैदान पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। ऐसे में अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी जिम में वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल के रिटेन और रिलीज लिस्ट आने के बाद धोनी की वर्कआउट वाली तस्वीर वायरल हुई है। ऐसे में उनके फैंस कह रहे हैं कि वह आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं। धोनी इस तस्वीर को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस तस्वीर को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

गौरतल है कि पिछले वर्ष का आईपीएल खिताब धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम ने जीता था। इस जीत के साथ ही चेन्नई आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन के बराबरी में आ गई है। चेन्नई ने अब तक धोनी की कप्तानी में पांच ट्रॉफी अपने नाम की हैं।

Exit mobile version