नई दिल्ली, 25 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान विकेटकीपरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी रविवार की दोपहर मीडिया के सामने आए, लेकिन कयासबाजियों के विपरीत मार्केटिंग स्टंट के तहत ओरियो बिस्किट की लॉन्चिंग के जरिए टीम इंडिया को विश्व कप जीतने का फॉर्मूला बता कर चले गए।
दिलचस्प यह रहा कि अमूमन सोशल मीडिया से दूर ही रहने वाले एमएस धोनी ने पहले माहौल बनाया और फिर रविवार को दो बजे लाइव आने की बात कही। ऐसे में प्रशंसक अंदाजा लगा रहे थे कि माही कुछ बड़ी घोषणा करेंगे। कयास लगाए जाने लगे कि उनका नया फैसला भारतीय क्रिकेट के हित से जुड़ा होगा। कुछ लोग कह रहे थे कि वह आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ओरियो बिस्किट लॉन्च करने आए थे एमएसडी
दरअसल, भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ओरियो बिस्किट लॉन्च करने आए थे। धोनी ने लाइव कहा, ‘ओरियो इस बार हमें वर्ल्ड कप जिता सकता है। साल 2011 में इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था, उससे पहले ओरियो लॉन्च हुआ था। अगर ओरियो फिर से लॉन्च होता है तो इस साल भारत कप जीत.. अब कनेक्शन क्लियर हो गया। चलें ओरियो को फिर से लॉन्च करते हैं। भारत में पहली बार ओरियो को प्रेजेंट करते हैं। मैं 2011 को फिर से वापस लेकर आ रहा हूं।’
MS Dhoni & Reporter never Ending love Story 😂😂 pic.twitter.com/r9zUSRz8Yu
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) September 25, 2022
मजेदार बात यह रही कि बिस्किट लॉन्चिंग के दौरान धोनी अपनी हेयरस्टाइल भी 2011 की तरह ही सेट करके आए थे। फिलहाल ओरियो की लॉन्चिंग को वर्ल्ड कप से तुलना करना धोनी के फैंस को भी नहीं पच रहा और वे काफी नाखुश और निराश नजर आ रहे हैं।
पिछले टी20 विश्व कप में मेंटॉर बनाया गया था
उल्लेखनीय है कि धोनी को पिछले वर्ष टी20 विश्व कप (यूएई) में भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया गया था। हालांकि टीम सेमीफाइनल से पहले ही विश्व कप से बाहर हो गई थी।
इसी वर्ष गत सात जुलाई को 41 वर्ष के हो चुके धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 खेले हैं। टेस्ट में छह शतक और 33 अर्धशतक लगाने वाले माही के नाम इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक भी है। वनडे में उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए। हालांकि टी20 में उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी मारी। टेस्ट में 4,876 रन, एक दिनी में 10,773 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,617 रन बनाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं और उनके हाथों में चेन्नई सुपरकिंग्स की बागडोर है।