Site icon hindi.revoi.in

एमपी के खरगोन भीषण हादसा: कार-एसयूवी की टक्कर में दो लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

Social Share

खरगोन, 22 अप्रैल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में 65 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिस्टान रोड पर हुई। जिला अस्पताल चौकी के प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि एसयूवी में सवार मां-बेटे इंदौर से आ रहे थे कि तभी उनके वाहन की खरगोन में उनके घर के पास एक कार से टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि ताज बी और उनके बेटे आमीन (48) की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार दो लोग और एसयूवी में सवार नौ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ को इलाज के लिए इंदौर स्थानांतरित किया गया।

Exit mobile version