छिंदवाड़ा, 10 सितंबर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बैतूल मार्ग खेरवाड़ा बाइपास मार्ग पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार पांच बच्चे और एक महिला की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि हुयी इस दुर्घटना में निशा ढोके (35) साथमयूरी (16), माही ढोके (14), प्रिंस बघेल (15), राहुल और दिव्या यादव (06) की मौत हो गयी जबकि नीलेश और रमजान गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि नागपुर के टेका ढाना निवासी निशा तीज का त्यौहार मनाने अपने मायके खैरवाड़ा कार से आ रही थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
- शिवराज सिंह ने व्यक्त की संवेदन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के खेरवाड़ा के समीप एक दुर्घटना में कार सवार छह लोगों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह शोक सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।