Site icon Revoi.in

हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा भायखला जेल से रिहा, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Social Share

मुंबई, 5 मई। अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा 13 दिनों बाद यहां भायखला जेल से रिहा हो गईं। उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। नवनीत और उनके विधायक पति रवि राणा को बुधवार को विशेष न्यायाधीश आर.एन रोकडे ने जमानत दे दी थी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद के बाद राणा दंपति को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (राजद्रोह) और 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के एक सप्ताह से अधिक समय बाद राणा और उनके विधायक पति को एक अदालत ने बुधवार को जमानत दी थी। बुधवार को जमानत मिलने के बाद जरूरी दस्तावेज समय पर उस जेल तक नहीं पहुंचाया जा सका, जहां उन्हें रखा गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि नवनीत राणा दक्षिण मुंबई की भायखला महिला जेल से दोपहर करीब दो बजे बाहर निकलीं। अधिकारी ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए नवनीत को उपनगरीय बांद्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। हालांकि नवनीत के पति को अभी नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा नहीं किया गया है। इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अस्पताल जाकर नवनीत राणा से मुलाकात की।