Site icon hindi.revoi.in

सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी में आग लगने से हुई मौतों पर जताया दुख, जानें क्या कहा?

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 मार्च। उत्तर- पूर्व दिल्ली से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए तथा मृतकों के परिजनों को तुरंत एक करोड रुपये की सहायता की घोषणा की जाए। वहीं घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए । उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।

Exit mobile version